14 जनवरी को मनाई जायेगी मकर संक्रांति , बन रहा है विशेष संयोग , 6 राशि वालों को मिलेगा महालाभ , राशि के हिसाब करें दान , मिलेंगे ये लाभ( डाँ. अशोक शास्त्री )
मकर संक्रांति का पर्व धर्म कर्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है । इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करना बेहद श्रेष्ठ माना गया है । इस समय धनु राशि में इस समय सूर्य गोचर कर रहे हैं । सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है । सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है । तो इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति कहा जाता है ।
मालवा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाँ. अशोक शास्त्री ने इस संदर्भ मे विशेष चर्चा मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा । धनु राशि से सूर्य देव निकल कर मकर राशि में इस दिन प्रवेश करेंगे । इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है ।
ज्योतिषाचार्य डाँ. अशोक शास्त्री ने बताया की मकर संक्रांति पर मकर राशि में कई महत्वपूर्ण ग्रह एक साथ गोचर करेंगे । इस दिन सूर्य , शनि , गुरु , बुध और चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे । जो कि एक शुभ ध्वज योग का निर्माण करते हैं । इसीलिए इस दिन किया गया दान और स्नान जीवन में बहुत ही पुण्य फल प्रदान करता है और सुख समृद्धि लाता है ।
डाँ. अशोक शास्त्री ने कहा की इस दिन सुबह उठकर स्नान करना चाहिए । यदि पवित्र नदी में स्नान करना संभव न हो तो घर में जिस जल से स्नान करें उसमें गंगाजल की कुछ बूंदें मिला ले । स्नान पश्चात् पूजन प्रारंभ करे , इसके बाद जरूरत मंदो को दान दे , इस पर्व पर खिचडी का सेवन करना भी उत्तम माना गया है , इसलिए इस पर्व को खिचडी का पर्व भी कहा जाता है । खिचडी का दान भी किया जाता है ।
डाँ. अशोक शास्त्री के मुताबिक मकर सक्रांति पर मन मे अच्छे विचार रखना चाहिए और दान पुण्य के कार्यो मे रुची लेना चाहिए । इस दिन किया हुआ दान कई गुना फल मिलता है । मकर सक्रांति पर बुजुर्गों का सम्मान करन चाहिए , पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए , ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते है । इस दिन पतंग उडाने की भी परंपरा है ।
ज्योतिषाचार्य डाँ. अशोक शास्त्री के अनुसार मकर संक्रांति के दिन श्रवण नक्षत्र में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से ध्वज योग बन रहा है । यह खास संयोग कई राशियों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा । इस साल 14 जनवरी को मकर राशि में सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर प्रवेश करेंगे । मकर संक्रांति के जिन श्रवण नक्षत्र होने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है । सूर्य के मकर राशि में आने से मकर संक्रांति के दिन 5 ग्रहों का शुभ संयोग बनेगा । जिसमें सूर्य , बुध , चंद्रमा और शनि शामिल हैं ।
डाँ. अशोक शास्त्री के मुताबिक इन 06 राशियों के जातकों को इस योग का मिलेगा शुभ प्रभाव –
1. मेष :- मकर संक्रांति के दिन इस योग का शुभ असर मेष राशि वालों पर पड़ेगा। इसके प्रभाव से इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे। बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
2. कर्क :- मकर संक्रांति पर बन रहे शुभ संयोग से कर्क राशि वालों को महालाभ मिल सकता है। इस राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि हो सकती है। महिलाओं को धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं दांपत्य जीवन खुशियों से भर सकता है। सुखद समाचार मिल सकता है। अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं।
3. कन्या :- कन्या राशि वालों के लिए यह योग बेहद शुभ साबित होने वाला है। इस राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। प्रमोशन के भी योग बन सकते हैं। जिससे आय में वृद्धि हो सकती है। परिवार का साथ मिलेगा। उधार देने के लिए यह समय शुभ नहीं है।
ऐसे बेटे का मर जाना ही अच्छा है, जानिए क्या कहती है आज की चाणक्य नीति
4. तुला :- इस राशि के जातकों को मकर संक्रांति के शुभ संयोगों का लाभ मिलेगा। यह धन के मामले में मकर संक्रांति के दिन लकी साबित हो सकते हैं। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। वाणी में संयम बरतें।
5. धनु :- इस राशि के जातकों को इस शुभ योग से कई शुभ फलों की प्राप्ति होगी। घर में समृद्धि बढ़ने के साथ ही प्रसन्नता का माहौल रहेगा। धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।
6. मीन :- इस राशि वालों पर इस योग का शुभ प्रभाव पड़ेगा। धन वृद्धि के योग बन सकते हैं । आय के साधन बढ़ सकते हैं। रोजी – रोजगार में तरक्की मिल सकती है । मन शांत रहेगा ।
ज्योतिषाचार्य डाँ. अशोक शास्त्री के अनुसार मकर संक्रांति के दिन दान करने का विशेष महत्व होता है । मकर संक्रांति को दान – पुण्य का दिन माना जाता है । मकर संक्रांति के दिन से ही सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है । शास्त्रों में वर्णित है कि मकर संक्रांति के दिन शुरू के छह घंटे के भीतर अगर दान – पुण्य किया जाए तो उसका विशेष महत्व होता है ।
मकर संक्रांति मुहूर्त
पुण्य काल मुहूर्त: सुबह 07:58:07 से 12:27 बजे तक
महापुण्य काल मुहूर्त: सुबह 07:58 से 08:24 बजे तक रहेगा ।
डाँ. अशोक शास्त्री के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन अनाज दान करने से मां अन्नपूर्णा का खास आशीर्वाद मिलता है.
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी दान करने का विशेष महत्व होता है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में इस दिन कई तरह की चीजें दान की जाती है, जिनका अपना महत्व होता है.
इस दिन अगर गुड़ और तिल का दान किया जाए तो कुंडली में सूर्य और शनि की स्थिति ठीक होती है.
माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी दान करने से घर मे सुख शांति आती है ।
मान्यता यह भी है कि अगर किसी का बुरा वक्त चल रहा है तो नमक का दान करना चाहिए ।
डाँ. शास्त्री ने कहा कि जिन लोगो पर शनि की साडे साती का प्रभाव होता है उन्हे अगर मकर सक्रांति के दिन तांबे के बर्तन किसी गरीब को दान करना चाहिए ।
ज्योतिषाचार्य डाँ. अशोक शास्त्री ने बताया कि राशि के हिसाब से दान पुण्य का विशेष महत्व रहता है ।
मेष :- मेष राशि के जातकों को मकर सक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त मे गुड और तिल का दान करना चाहिए ।
वृषभ :- इस राशि के जातक मकर सक्रांति के दिन सफेद तिल और सफेद कपडा दान करने से लाभ के योग बनते है ।
मिथुन :- इस राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन चावल , मूंग दाल का दान कर सकते है । इससे जीवन मे लाभ होगा ।
कर्क :- कर्क राशि के जातकों को मकर सक्रांति के दिन सफेद वस्त्र और चावल दान करना चाहिए ।
सिंह :- इस राशि के जातकों को मकर सक्रांति के दिन सोने या तांबे की की चीजे दान करना चाहिए ।
कन्या :- कन्या राशि के जातकों को मकर सक्रांति के दिन हरे कपडे , हरे मूंग दाल दान करना चाहिए ।
तुला :- अगर आपकी राशि भी तुला है तो आपको मकर सक्रांति के दिन कंबल या चिनी दान करना चाहिए ।
वृश्चिक :- इस राशि के जातकों को मकर सक्रांति के दिन काला तिल , लाल कपडा दान करना चाहिए ।
धन :- धनु राशि के जातक गुड तिल , चावल दान कर सकते है ।
मकर :- मकर राशि के जातकों को मकर सक्रांति के दिन चावल , गुड और तिल का दान कर सकते है ।
कुंभ :- कुंभ राशि के जातक मकर सक्रांति के दिन गुड और तिल का दान करना चाहिए ।
मीन :- मीन राशि के जातक मकर सक्रांति पर गुड , तिल व खिचडी का दान करना चाहिए । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
ज्योतिषाचार्य
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
–: शुभम् भवतु :–