सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी ने एनर्जी ड्रिंक ब्रांड कंपनी स्काई-63 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी ने अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, आयुष शर्मा समेत बॉलीवुड और टीवी के 25 सितारों से एनर्जी ड्रिंक का ऐड करवाया, लेकिन बाद में उन्हें भुगतान नहीं किया। अब कंपनी पर सेलेब्स के डेढ़ करोड़ रुपए बकाया हैं।
सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी की एमडी रोशन गैरी ने चैम्बूर पुलिस स्टेशन में शिकायत की। शिकायत पर तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल पर केस दर्ज हुआ। गैरी ने बताया कि उन्हें जुलाई 2024 में एक शख्स ने फोन किया और कहा कि वह एक एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के लिए 25 सेलेब्स के साथ कोलेब करना चाहता है। कॉन्ट्रैक्ट के लिए 10 लाख रुपए एडवांस देने की बात कही। पैसों की रसीद भी भेजी, लेकिन मेरे अकाउंट में पैमेंट नहीं आई। फिर दादर में एक पार्टी में सितारों के साथ बुलाया। जहां अर्जुन बिजलानी, अभिषेक बजाज और हर्ष राजपूत समेत लगभग 100 सितारे पहुंचे। विज्ञापन के लिए 25 का चयन हुआ। कुल पैमेंट 1.32 करोड़ रुपए तय हुआ। आरोपी ने आश्वासन के तौर पर 15 लाख के चैक की तस्वीर भेजी और वादा किया कि पैसे जल्द ही उनके खाते में जमा हो जाएंगे। समझौते के तहत भुगतान 35 दिन में होना था। कंपनी ने जो चेक दिए थे, वे भी बाउंस हो गए। धोखाधड़ी अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, अद्रिजा रॉय, बसिर अली, पार्थ कलनावत, नियति फतनानी, समर्थ जुरैल, हेली शाह, कशिश, अंकित गुप्ता, मोहित मलिक, जन्नत जुबेर, विजयेंद्र कुमरिया, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा आदि से हुई।