बीमारियों से बचाव करने और हेल्दी रहने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय करना काफी जरूरी है. यहां इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए 3 तरह के जूस के बारे में बताया गया है. इम्यूनिटी के लिए जूस का सेवन करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इन 3 जूस में से दिन में एक बार किसी एक का सेवन कर आप इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं. एक स्ट्रॉन्ग इम्यून सिस्टम डाइट ही हमें कई संक्रमक बीमारियों से लड़ने मे मदद कर सकती है. हर कोई समय इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके ढूंड रहा है लेकिन इस ही तरीका फॉलो करते करते हम कई बार बोर हो जाते हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने के नेचुरल उपाय करना ही सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
1. ऑरेंज जूस
ऑरेंज विटामिन सी एक नेचुरल स्रोत है. रोजाना ऑरेंज जूस का सेवन कर भरपूर मात्रा में विटामिन सी को ग्रहण किया जा सकता है. आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि विटामिन सी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होता है. हर रोज सुबह नाश्ते के साथ ऑरेंज जूस पीने से भी आपके शरीर को पर्याप्त विटामिन सी मिलेगा. यह न सिर्फ इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकता है बल्कि कई और समस्याओं से भी निजात दिला सकता है. आप ऑरेंज जूस के अलावा टमाटर के जूस का भी सेवन कर सकते हैं.
2. केल, ब्रॉकली और पालक का जूस
केल, ब्रॉकली और पालक ये तीनों विटामिन सी के काफी अच्छे स्रोत माने जाते हैं. हरी सब्जियों में कई तरह के विटामिन होते हैं जैसे विटामिन ए ,के और सी के साथ-साथ कैल्शियम, कॉपर, पोटेशियम और मैग्नेशियम. आप केल, ब्रोकली और पालक का अलग-अलग भी और तीनों को एक साथ मिक्स करके भी जूस पी सकते हैं. इससे भी कई संक्रामक बीमारियों से बचान करने के लिए इम्यूनिटी को बढ़ावा दिया जा सकता है.
3. नींबू और अदरक का जूस
नींबू में सबसे ज्यादा विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है. वहीं अदरक में एंटी ऑक्सीडेंट्स समेत कई एंटी इंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं. ये दोनों इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं. दिन में एक बार इस जूस का सेवन करने से आपको कमाल का फायदा हो सकता है. आप इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए दोनों की चाय का भी सेवन कर सकते हैं.