रिया चक्रवती समेत छह के ख़िलाफ़ CBI ने दर्ज किया केस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ ने रिया चक्रवर्ती समेत छह आरोपियों एवं अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूपुर प्रसाद की अगुआई वाली एसआइटी करेगी। इसकी निगरानी डीआइजी गगनदीप गंभीर तथा संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे। ये दोनों ही गुजरात कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। बता दें कि बिहार सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम को सीबीआइ जांच के संबंध में अधिसूचना जारी की थी।
बिहार पुलिस ने 25 जुलाई को भारतीय दंड संहिता( IPC) की धारा 341, 348, 380, 406, 306, 506, 420,120B में केस दर्ज किया था. सीबीआई की एफआईआर में भी यहीं धाराएं हैं.
जांच एजेंसी सीबीआई की एफआईआर में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, उनमें रिया चक्रवती, इंदरजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा, श्रुति मोदी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

306- आत्महत्या के लिये मजबूर करना

341- गलत तरीके से बंधक बना कर रखना

348- किसी बात के लिये मजबूर करना या संपति का इस्तेमाल करना

380- किसी चीज़ को चुराना

406- भरोसे को तोड़ना

506- किसी को डराना धमकाना

420- धोखाधड़ी करना
120B- साज़िश रचना

ईडी को मिले सुशांत सिंह के 4 बैंक खाते,बैंक से ट्रान्स्फ़र हुआ रिया को पैसा जिसमें से दो बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती को पैसे ट्रांसफर किए जाने की भी बात चली है. सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के पास मुंबई में प्राइम लोकेशन पर दो संपत्तियां भी हैं. ईडी ने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *