चीन के वुहान शहर में जितने भी मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए उनमें से ज्यादातर के फेफड़े बुरी हालत में हैं. यही नहीं रिकवर हुए मरीजों में से 5 फीसदी तो दोबारा कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं. यह खुलासा हुआ है वुहान यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के एक सर्वे में.
हॉस्पिटल्स इंटेंटिव केयर यूनिट्स के निदेशक पेंग झियोंग के नेतृत्व में वुहान यूनिवर्सिटी की झॉन्गनैन अस्पताल में एक टीम काम कर रही है. इसने वुहान में कोरोना से ठीक हुए 100 मरीजों का एक सर्वे किया.
यह टीम इन 100 ठीक हुए मरीजों पर अप्रैल से नजर रख रही थी. समय-समय पर इनके घर जाकर इनकी सेहत के बारे में हालचाल लेती थी. एक साल चलने वाले इस सर्वे का पहला फेज जुलाई में खत्म हुआ. इस सर्वे में मरीजों की औसत उम्र 59 साल है.
पहले फेज के परिणामों के अनुसार ठीक हुए मरीजों में 90 फीसदी के फेफड़े बर्बादी की कगार पर हैं. यानी इन मरीजों के फेफड़ों का वेंटिलेशन और गैस एक्सचेंज फंक्शन काम नहीं कर रहा है. ये लोग अब तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं.
पेंग की टीम ने मरीजों के साथ 6 मिनट का वॉक टेस्ट किया. उन्हें पता चला कि ठीक हुए मरीज 6 मिनट में सिर्फ 400 मीटर ही चल पा रहे हैं. जबकि, एक स्वस्थ इंसान 500 मीटर तक चला जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मरीजों को ठीक हुए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे ही रहना पड़ रहा है। सिर्फ यही नहीं, 100 में से 10 मरीजों के तो शरीर से एंटीबॉडी ही खत्म हो चुकी हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ने में सक्षम हैं।
सर्वे के मुताबिक, ठीक हुए मरीजों के शरीर में वायरस से लड़ने वाली बी-सेल्स की संख्या में भी कमी देखी गई है। हालांकि अब तक शोधकर्ताओं को ये पता नहीं चल पाया है कि वो लोग दोबारा कोरोना से संक्रमित हुए हैं या पहले ही बीमारी ही उन्हें परेशान कर रही है। हॉस्पिटल्स इंटेंटिव केयर यूनिट्स के निदेशक पेंग झियोंग का कहना है कि अभी ऐसे लोगों को पूरी तरह ठीक होने में समय लग सकता है।