एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर आए दो नन्हे मेहमान

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य किरदार निभाने चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर दो नन्हे मेहमान आए हैं. उन्होंने ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारा परिवार काफी खुश है – एक नई जिंदगी की शुरुआत. हमारा परिवार इन बच्चों के जन्म लेने से अमीर हो गया है. वेलकम अबीर और अबीरा.” अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.. बता दें कि इन दिनों अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में सुशांत की मां के साथ तस्वीर शेयर कर किया था और सुशांत के बारे में अपने खयालात जाहिर किए थे.
अंकिता का कहना था कि सुशांत किसी भी हाल में सुसाइड करने वाले इंसान नहीं थे. हालांकि उन्होंने किसी भी शख्स पर सुशांत की मौत को लेकर आरोप नहीं लगाया. बल्कि उन्होंने अपना नजरिया जाहिर करते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड करने वाले शख्स नहीं थे. वो किसी हाल में सुसाइड नहीं कर सकते. उन्होंने मांग की कि इस में पूरी जांच होने चाहिए और सच सामने आना चाहिए.

ऐसे में अचानक सोशल मीडिया में अंकिता एक बार फिर से छा गईं. एक तरफ लोग सुशांत की मौजूदा गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आग उगल रहे थे दूसरी ओर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर लोगों ने जमकर तारीफें करनी शुरू कर दी थी.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में पैसों से जुड़े लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. रिया के अलावा भाई शोविक और पिता से भी ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *