एम एक्स प्लेयर प्लेटफार्म ने भारतीय दर्शकों के लिए प्रीमियम विषयों को ध्यान में रखते हुए क्वीन और टाइम्स ऑफ म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया हैं ताकी दर्शकों तक अच्छा कंटेंट पहुंचाया जा सके. प्रख्यात निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा लेकर आ रहे हैं MX Original सीरीज “आश्रम” , जो 28 अगस्त 2020 को रिलीज की जा रही हैं. वेब सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. बड़े लंबे वक्त बाद बॉबी देओल के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट आया है और दर्शक भी इसे लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह वेब सीरीज ‘आश्रम’ एक डार्क थ्रिलर है जिसमें बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाया है। ऐसे किरदार में बॉबी देओल पहली बार दिखाई दे रहे हैं और कहना गलत नहीं होगा कि काफी अलग और दमदार दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि लंबे ब्रेक में बॉबी देओल ने यह ठान लिया है कि अब वह अलग तरह के किरदार ही निभाएंगे। यह वेबसीरीज कुल 9 एपिसोड में रिलीज होगी।
आश्रम में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोएनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडेय, अनुरिता झा जैसे कलाकार हैं।