कमल नाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

सोयाबीन फसलों का तत्काल सर्वे कर किसानों को तत्काल राहत राशि दी जाये l
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना का लाभ किसानों को मिले
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
भोपाल, 19 अगस्त 2020

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नष्ट सोयाबीन फसलों का तत्काल सर्वे करवा कर किसानों को राहत राशि देने की मांग की हैl उन्होंने कहा की यह सही वक़्त है जब कांग्रेस द्वारा की गयी कर्ज माफ़ी की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाये ताकि, किसानों के नुक्सान की पूरी भरपाई हो सके l श्री नाथ ने इस सम्बन्ध में आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है l
श्री नाथ ने कहा की सीहोर, देवास, हरदा, होशंगाबाद सहित प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक जिलों में पीला मोजेक रोग एवं तना छेदक मक्खी के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है l इसके कारण किसान जिन्होंने कर्ज लेकर सोयाबीन की फसल उगाई थी उनके सामने संकट खड़ा हो गया है l यह संकट इसलिये भी अधिक गंभीर है क्यूंकि हमारे प्रदेश के किसान कोरोना महामारी के काल में उपज की बिक्री न होने और फसल का उचित मूल्य न मिल पाने से पहले से ही परेशान था l किसानों का हितैषी बनने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने विकट परिस्थितियों में भी अब तक किसानों को कोई राहत प्रदान नहीं की है, ना ही इस दिशा में कोई प्रयास किये जा रहे हैं l
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने उड़द एवं मूंग को भी समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की घोषणा की थी, लेकिन आदतानुसार यह घोषणा भी पूरी नहीं की गयी l समय पर मक्का खरीदी न होने के कारण मक्का किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ भी नहीं मिल पाया l स्पष्ट है की भाजपा सरकार की नीयत और नीति किसानों के प्रति असंवेदनशील है l
श्री नाथ ने कहा की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफ़ करने के लिये शुरू की गयी जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना भी भाजपा ने सरकार में आने के बाद बंद कर दी l उन्होंने कहा की इस संकट के समय में सरकार को चाहिए की वह कर्ज माफ़ी की प्रक्रिया फिर से शुरू करे और जून 2020 से शुरू होने वाले तीसरे चरण के कर्ज माफ़ी की प्रक्रिया प्रारंभ करें l उन्होंने फसल बीमा का लाभ भी किसानों को अविलम्ब देने की मांग की l
——————————-
नरेन्द्र सलूजा
मीडिया समन्वयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *