सुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच कर रही सीबीआई की टीम लगातार केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत से लंबी पूछताछ की है और क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया है। सीबीआई की टीम फरेंसिक टीम के साथ सुशांत के घर भी जा चुकी है और माना जा रहा है कि अब जांच में यह आगे की पूछताछ शुरू करेगी।
अब माना जा रहा है कि सीबीआई टीम अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एफआईआर में बनाए गए मुख्य आरोपियों से भी पूछताछ शुरू करेगी। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों के साथ ही सुशांत की बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को मुख्य आरोपी बनाया है।
बता दें कि रविवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर सुशांत के घर जाकर उनकी लाइफस्टाइल पर जांच करने के लिए गई थी। साथ में फरेंसिक टीम भी थी जो सारे सबूतों की जांच कर रही है।इसके अलावा आज नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दिपेश सावंत से फिर पूछताछ हो सकती है. खबरें हैं कि रिया से पूछताछ के बाद सीबीआई नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दिपेश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इन तीनों से सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है. तीनों ही सुशांत की मौत वाले दिन एक्टर के साथ उसी फ्लैट में मौजूद थे. इसलिए तीनों के बयान केस का सच जानने के लिए काफी अहम हैं.
रिया से क्या-क्या सवाल पूछ सकती है सीबीआई?
1. 8 जून को अचानक ऐसा क्या हुआ कि आप घर छोड़कर चली गईं?
2. आपने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया था?
3. सुशांत को क्या बीमारी थी?
4. सुशांत की इस बीमारी का इलाज कौन से डॉक्टर कर रहे थे?
5. सुशांत के बैंक अकाउंट से जुड़े सवाल भी रिया से हो सकते हैं.