सुशांत सिंह राजपूत के केस में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी शुरू से ही सवाल उठाते रहे हैं। अब स्वामी ने ट्वीट कर एक और आरोप लगाया है कि सुशांत की मौत के दिन उनसे एक दुबई का ड्रग डीलर मिला था। स्वामी शुरू से आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है।
बीजेपी सांसद स्वामी ने नया दावा करते हुए सवाल उठाया है कि आखिर सुशांत की मौत के दिन उनसे दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान क्यों मिला था? स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की ही तरह श्रीदेवी के मामले को भी संदिग्ध बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुनंदा पुष्कर के केस में अहम यह था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला। लेकिन ऐसा श्रीदेवी या सुशांत के मामले में नहीं हुआ। सुशांत के केस में एक दुबई का ड्रग डीलर आयश खान सुशांत के मर्डर के दिन उनसे मिला था, क्यों?’
बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी की तरह ही कई अन्य लोगों का यह आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई अब सुशांत के केस की जांच हर ऐंगल से कर रही है। सीबीआई ने सुशांत के केस की सारी डीटेल्स मुंबई पुलिस से लेने के बाद अब संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।