सुशांत सिंह राजपूत के मामले में चल रहे मीडिया ट्रायल को लेकर मुंबई हाई-कोर्ट में गुरूवार को जनहित याचिका दायर की गई है। सुशांत केस में लगातार चल रहे मीडिया ट्रायल को रोकने के लिए ये याचिका दायर की गई है।
इस याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई है कि सुशांत की मौत को लेकर लगातार टीवी और प्रिंट मीडिया जिस तरफ से ट्रायल कर रहे हैं उसे रोका जाए। बता दें कि सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और जांच के 3 दिनों में सीबीआई ने काफी कुछ पता लगाने की कोशिश की है।
इससे पहले, सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में केके सिंह ने कहा, ‘रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी. वो हत्यारी है. जांच एजेंसी को चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों को अविलंब गिरफ्तार करे और उसे सजा दिलाएं.’
वहीं, रिया चक्रवर्ती ने अपनी और अपने परिवार की जिंदगी खतरे में होने का अंदेशा जताया है. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि किस तरह से उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए जाते और आते समय लोगों द्वारा घेर लिया जाता है.बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर पहले ही आर्थिक अपराध और सुशांत सिंह को मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप में पटना में एफआईआर दर्ज करायी थी. सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद अब सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है.