एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को नया ट्विस्ट आ गया है. अब जांच एजेंसी सीबीआई सुशांत की मौत के साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी करेगी. सीबीआई दोनों मौतों में कनेक्शन की भी जांच करेगी. जानकारी के मुताबिक यह जांच की जाएगी कि कहीं दिशा सालियान की मौत का सुशांत केस से कोई लेना-देना तो नहीं है. इसके लिए दिशा की कंपनी के CEO बंटी सजदेह से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
श्रुति छुट्टी पर गईं, तो दिशा आईं
कॉर्नरस्टोन के डायरेक्टर अर्जुन सजदेह गुरुवार करीब 12 बजे दोहपर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। दिशा सालियन के साथ ही श्रुति मोदी भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। यही कंपनी सुशांत के प्रोफाइल को मैनेज करती थी। श्रुति मोदी कुछ दिनों की छुट्टी पर गई थीं, तब दिशा सालियन को कंपनी ने सुशांत के लिए नियुक्त किया था। सीबीआई इस कंपनी के कर्मचारी बंटी सजदेह से भी पूछताछ करेगी।
8 जून को दिशा की मौत, उसी दिन रिया ने घर छोड़ा
दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई की एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। इसी दिन रिया चक्रवर्ती, सुशांत का घर छोड़कर गई थीं। जिसके बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई। यह बात सामने आ चुकी है कि दिशा की मौत से सुशांत बहुत परेशान थे। दिशा के साथ सुशांत का नाम जोड़ा जा रहा था, जिसे लेकर ऐक्टर चिंतित थे।
शौविक से पूछताछ करेगी एनसीबी
इन्हीं तथ्यों को देखते हुए सीबीआई ने दिशा सालियान और सुशांत की मौत का कनेक्शन तलाशने का मन बनाया है। गुरुवार को सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर रही है। जबकि सुशांत की साइकियाट्रिस्ट सुजन वॉकर भी बयान देने डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं। रिया के पिता के साथ ही उनके भाई शौविक भी जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। ड्रग चैट और आरोपी ड्रग सप्लायर्स की गिरफ्तारी के बाद शौविक का नाम सामने आया है, लिहाजा एसीबी उनसे भी पूछताछ करने वाली है।