शहर के एक बड़े निजी स्कूल में पढ़ने वाली चार साल की नर्सरी की छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी उसी को छोड़ने वाला वैन का ड्राइवर था। अगले दिन जब बच्ची को दर्द हुआ तो मां ने पूछा। जानकारी के बाद वे थाने पहुंचे। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने सख्ती के बाद अपना जुर्म कबूल लिया।
संयोगितागंज टीआई विजय तिवारी के अनुसार घटना 4 अक्टूबर की है। थाना इलाके में रहने वाली चार साल की मासूम के साथ उसकी मां और पिता गुरुवार शाम को थाने पहुंचे थे। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने तीन इमली इलाके में रहने वाले वैन चालक मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले बोला गलती से हुआ होगा, फिर बोला गलती होगई
उधर पुलिस ने शिकायत मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो पहले बोला कि गलती से ऐसा कुछ हो गया होगा। जब सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
आखिरी स्टाॅप के पहले की हरकत
टीआई के अनुसार बच्ची के परिजन प्रोफेशनल जॉब करते हैं। वे बच्ची को एक बड़े स्कूल में पढ़ा रहे हैं। मां ने पुलिस को बताया कि बच्ची को रोज सुबह 11 बजे वैन चालक घर से ले जाता था और शाम 4 बजे वापस छोड़ता था। चार की शाम को भी बच्ची वापस आई, लेकिन गुमसुम रही। अगले दिन जब वह लघुशंका के लिए गई तो रोने लगी।
मां ने कारण पूछा तो उसने बताया कि ड्राइवर अंकल गंदे है। काफी देर बाद बच्ची ने बताया कि उन्होंने बेड टच किया है। इसके बाद मां ने पूरी बात पूछी। जब सेकंड लास्ट बच्ची उतरी तो ड्राइवर ने उसे आगे बैठा लिया। फिर उसके साथ हरकत की। पूरी बात सुनने के बाद मां ने पति को जानकारी दी। वे देर शाम थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया।