कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, दी ये सलाह- देखे VIDEO

इंदौर-1 विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बहाने कांग्रेसी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोनिया को दिग्विजय सिंह की आंटी बताया। दोनों को राम मंदिर में दर्शन करने की सलाह भी दी। कांग्रेस को लेकर कहा कि कोई माई का लाल सनातन खत्म नहीं कर सकता।

विजयवर्गीय बुधवार रात को प्रचार के दौरान साहू समाज के सम्मेलन में पहुंचे थे। तभी उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर भी नहीं बन पाता। हम बोलते थे कि रामलला मंदिर वहीं बनाएंगे। दिग्विजयसिंह बोलते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। लीजिए अब तो तारीख बता दी कि जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा था कि राम काल्पनिक हैं, रामचरितमानस उपन्यास है।

विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि उन्हें अपनी आंटी को लेकर परिवार के साथ रामजी की शरण में चले जाना चाहिए। जिंदगी जो भी पाप किए हैं, वह दयालु रामजी माफ कर देंगे। दिग्विजयजी, जवानी में आपने जो भी भूल की हो, गलती की हो, अपना बुढ़ापा सुधार लो। भाजपा ने राम मंदिर बना दिया है, भगवान राम के शरणागत हो जाना। राम के दर्शन करने से आपका अगला जीवन धन्य हो जाएगा।

बुधवार रात साहू समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय।

मैंने 10 मिनट में आपकी धर्मशाला मंजूर की

विजयवर्गीय ने साहू समाज के लोगों से कहा कि मैंने महापौर रहते हुए 10 मिनट में साहू समाज की धर्मशाला मंजूर कर दी थी। मेरे काम से सब परिचित हैं। हमने सिर्फ विकास किया है। दिग्विजय सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मैं महापौर था, उस समय शहर के विकास के लिए मैं उनसे लड़ जाता था।

कैलाश विजयवर्गीय प्रचार के दौरान साहू समाज के सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

कमलनाथ ने दिया कांग्रेस का परिचय

कमलनाथ के कपड़े फाड़ने वाले बयान पर कहा विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का अच्छा परिचय कमलनाथ ने जनता को दिया है कि उनकी स्थिति क्या है। कमलनाथ नेतृत्व कर रहे हैं, टिकट बांट रहे हैं और कपड़े फाड़ने का दिग्विजय सिंह का बोल रहे हैं। ये कितने गैर जवाबदार नेता हैं कि अपने ही साथी के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *