जीप की बोनट पर खड़े होकर कांग्रेस प्रत्याशी का डांस, ठोंकने लगे ताल, बोले- खिलाड़ी हूं, अब BJP को दिखाऊंगा खेल; देखे VIDEO

आमतौर पर हमने सुना है कि नेता ताल चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी नेता को वाकई में ताल ठोंकते देखा है? नहीं देखा तो आज हम आपको दिखाते हैं कि नेताजी ताल कैसे ठोंकते है. ताल ठोंकने का एक वीडियो मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है. यहां से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने सरेआम ताल ठोंकी और ये संदेश दिया कि यह चुनाव दमखम के साथ लड़ा जाएगा.

दरअसल, सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन समर्थकों के भारी मजमें के साथ कलेक्ट्रेट जा रहे थे. इस दौरान आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबदस्त उत्साह था. ढोल-नगाड़ों के साथ टंडन खुली जीप में लोगों के अभिवादन को स्वीकार कर रहे थे. इसी बीच उत्साह ऐसा बढ़ा कि अचानक वो जीप की छत पर आ गए. इस दौरान अजय टंडन बैंड की धुन पर नाचने लगे और देखते ही देखते उन्होंने ताल ठोंकना शुरू कर दिया.

बीजेपी प्रत्याशी पर किया तंज
वैसे अखाड़े के दौरान कुश्ती लड़ रहे पहलवान अक्सर इस मुद्रा में दिखते हैं और विरोधी पहलवान के खिलाफ ताल ठोंकते नजर आते हैं. इसी अंदाज में टंडन ने खुद को एक मजबूत चुनावी पहलवान साबित करने के लिए ताल ठोंकी. कांग्रेस विधायक का ये अंदाज जिसने भी देखा, वह दंग रह गया. ताल ठोंकने के सवाल पर अजय टंडन का कहना है, “वो खिलाड़ी हैं और भाजपाईयों को खेल दिखाएंगे. इस खेल में कांग्रेस की विजय होगी.” इस दौरान टंडन ने बीजेपी उम्मीदवार जयंत मलैया पर तंज करते हुए कहा कि अभी उनकी उम्र ताल ठोंकने की नहीं है, इसलिए इधर ताल ठोंकी जा रही है.

दमोह में रोचक होगा मुकाबला
बता दें कि, साल 2020 में दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के समय बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद हुए उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस के अजय टंडन ने 1,7000 वोटों से हरा दिया. अब एक बार फिर अजय टंडन दमोह से कांग्रेस से प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर एक बार फिर दांव खेला है. साल 2018 के चुनाव में जयंत मलैया कांग्रेस के राहुल लोधी से अप्रत्यशित ढंग से हार गए थे. इस बार दमोह सीट पर आम आदमी पार्टी ने टीवी कलाकार चाहत मणि पांडेय को भी चुनाव मैदान में उतारा है. दमोह सीट पर रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *