सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की पड़ताल जारी है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें थीं कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा कर सकती हैं। ताजा जानकारी के अनुसार रिया ने बी टाउन के 25 बड़े नामों का जिक्र किया है जो ड्रग्स लेते थे या फिर ड्रग पार्टीज में शामिल होते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 25 नामों में से पांच लोगों का पता चल गया है। इनमें सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य सितारे शामिल हैं।
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के बारे में सुशांत के दोस्त सैमुअल हॉकिप ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि सारा और सुशांत ‘केदारनाथ’ के वक्त एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि न तो सारा ने और न ही सुशांत ने कभी इस बात को स्वीकार किया था। एक वक्त पर सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती की भी काफी अच्छी दोस्ती थी। दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया गया था। अब रिया के खुलासे के बाद एनसीबी सारा पर कार्रवाई की तैयारी में हैं।
रकुल प्रीत सिंह
रिया चक्रवर्ती ने अपनी ड्रग्स टीम में जो दूसरे प्लेयर का नाम लिया है वो हैं, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह. रकुल का ड्रग्स करियर भले ही 2019 में में शुरू हुआ हो लेकिन फिल्मी करियर 2009 में ही शुरू हो गया था. रकुल प्रीत सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं. नेशनल लेवल गोल्फ खेल चुकी हैं, लेकिन अब उनका खेल बदल चुका है. रकुल प्रीत अब रिया चक्रवर्ती की टीम में ड्रग्स का खेल खेल रही है.
सीमोन खंभाटा
सीमोन खंभाटा पेशे से डिजाइनर हैं. वे रिया चक्रवर्ती की करीबी दोस्त हैं और रिया के ड्रग्स गेम में उनकी पार्टनर भी हैं. सीमोन, रिया चक्रवर्ती के साथ साथ बॉलीवुड के कई दूसरे स्टार्स से बेहद करीब हैं. लेकिन उनकी दोस्त रिया ने NCB को दिए बयान में सीमोन को ड्रग्स के दलदल में खींच लिया है.
रोहिणी अय्यर
रोहिणी अय्यर खुद को सुशांत का दोस्त बताती हैं, लेकिन रिया चक्रवर्ती बताती हैं कि रोहिणी अय्यर के हाथ ड्रग्स के खेल में उलझे हुए हैं. NCB रिया के बयान के मुताबिक जल्द ही रोहिणी को पूछताछ के लिए तलब कर सकती हैं. रोहिणी पेश से एक फिल्म जर्नलिस्ट और बॉलीवुड पब्लिसिस्ट हैं.
मुकेश छाबड़ा
कास्टिंग डायरेक्टर, एक्टर डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले राइटर और अब रिया की ड्रग्स स्टोरी के किरदार. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ही हैं, लेकिन रिया के मुताबिक उनके ड्रग्स के खेल में मुकेश उनके साथी हैं.
ये वो 5 नाम हैं जो दावा तो ये करते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत उनके बेस्ट फ्रेंड थे, लेकिन उसी बेस्ट फ्रेंड को इन सभी ने मिलकर ड्रग्स के दलदल में डुबा दिया.