पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत,फिल्म निर्माता से जल्द हो सकती है पूछताछ

यौन शोषण के मामले में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप  की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष  ने फिल्ममेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. वहीं, पायल घोष ने मंगलवार को फिल्ममेकर के ख‍िलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी है. एक्ट्रेस ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Versova Police Station) में एफआईआर कराई है.
इससे पहले पायल घोष सोमवार देर रात मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची थीं, लेकिन वहां कोई महिला ऑफिसर नहीं होने की वजह से शिकायत नहीं दर्ज करवा पाईं.

एक्ट्रेस का आरोप:-आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 2014 में हुई घटना के बारे में खुलासा किया। पायल ने बताया कि अनुराग कश्यप ने 2014 में मेरे साथ छेड़छाड़ की थी। निर्देशक ने मुझे बताया कि जो लड़कियां उनके साथ काम करती हैं, वे उनके साथ ‘गाला टाइम’ बिताते हैं।

पायल ने कहा- अनुराग उस समय बॉम्बे वेलवेट पर काम कर रहे थे। उसने यह भी कहा कि लड़कियां रणबीर कपूर के साथ सिर्फ एक फिल्म करने के लिए उसके साथ सोने के लिए तैयार थीं। इसके बाद अनुराग ने एडल्ट फिल्म लगा दी। मैं डर गई। इसके बाद वह मेरे सामने न्यूड हो गया और मुझसे अपने कपड़े निकालने के लिए कहा। मैंने कहा कि सर, मैं कंफर्टेबल नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि अनुराग बोले कि मैंने जिन एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, वे मेरे सिर्फ एक कॉल पर मेरे पास आने के लिए तैयार हैं। मैंने फिर कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और बीमार हूं। किसी तरह मैं वहां से भागी। इसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उसने कई बार मुझसे मिलने के लिए कहा। मैं आज तक वो घटना नहीं भूल पाई। वो मुझे बहुत परेशान करती है।

इसलिए इतने साल बाद तोड़ी चुप्पी:-इतनी देर से चुप्पी तोड़ने को लेकर पायल ने कहा कि मैंने कई बार इस बारे में बोलना चाहा लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मुझे चुप रहने के लिए कहा ताकि भविष्य में मुझे किसी तरह की समस्या न हो। लेकिन, हमें ऐसे लोगों की बात करनी चाहिए जो अपनी पोजिशन का दुरुपयोग करते हैं।

 

अनुराग कश्यप ने आरोप खारिज किए:-अनुराग कश्यप ने पायल घोष के लगाए आरोपों को खारिज किया है। कश्यप ने ट्वीट किया- क्या बात है, मुझे चुप करने की कोशिश में इतना समय ले लिया। चलो, कोई बात नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए भी दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए, मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं, वे सब बेबुनियाद हैं।

एक्ट्रेस के आरोप पर अनुराग कश्यप के वकील ने सफाई दी:-अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने इन आरोपों के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया। सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए आरोप को झूठे और दुर्भावनापूर्ण करार दिया। वकील की ओर से फिल्म निर्माता को पीड़ित बताया गया। इसमें आगे कहा गया है कि अब #MeToo जैसे सामाजिक आंदोलन को चरित्र हनन के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *