मध्यप्रदेश। थप्पड़ मारा, रॉड से पीटा…लैंड रिकार्ड के जॉइंट कमिश्नर के साथ युवक-युवती ने की मारपीट; जानिए वजह – देखें VIDEO

मारपीट में अधिकारी के ट्रैक सूट का अपर फट गया।

ग्वालियर में युवक और उसकी दोस्त ने लैंड रिकॉर्ड के जॉइंट कमिश्नर के साथ मारपीट कर दी। अधिकारी की कार बैक करते समय आरोपियों की कार से टच हो गई थी। इससे नाराज आरोपी ने उन्हें थप्पड़ मारा, रॉड से पीटा। मारपीट में अफसर के ट्रैक सूट का अपर फट गया।

युवक-युवती ने अधिकारी को बचाने वालों के साथ भी अभद्रता और मारपीट की। घटना शहर के गश्त का ताजिया इलाके की है। जब आरोपियों को पता चला कि जिससे उन्होंने मारपीट की, वे अधिकारी हैं तो दोनों फौरन भाग निकले।

मामला शनिवार रात 10.15 बजे का है। अधिकारी अखिलेश जैन परिवार के साथ प्रवचन सुनकर घर लौट रहे थे। सराफा स्कूल के पास आरोपी युवक-युवती ने अपनी कार (DL9C AW 9352) बीच सड़क पर लगा रखी थी। ड्राइविंग सीट पर युवती थी। इस कार के आगे अधिकारी की कार पार्क थी। बैक करते समय उनकी कार आरोपी की कार से टच हो गई।

बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला

आरोपी युवक कार से नीचे उतरा और जैन से झगड़ा करने लगा। बाद में युवती भी आ गई। अधिकारी को बचाने आए प्रदीप पांडे, उनके भाई गजानंद पांडे और भतीजे वैभव से भी आरोपियों ने मारपीट की। उन्हें भी चोट आई हैं। मारपीट करने के बाद आरोपी युवती को बैठाकर कार से भाग निकला।

कोतवाली थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बीच-बचाव करने वाले प्रदीप पांडे के सिर में चोट आई है।

सॉरी बोला, फिर भी युवक नहीं माना

लैंड रिकॉर्ड के जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन ने बताया, ‘गश्त के ताजिया के पास बने कुमकुम अपार्टमेंट में पंडितजी आए हैं। मैं पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रवचन सुनने आया था। बैक करते हुए मेरी कार पीछे खड़ी कार से टच हो गई। मैंने उसके मालिक को सॉरी भी बोला, लेकिन उसने मुझे थप्पड़ मार दिया।

इस बीच ठेले पर रखी रॉड उठाकर उसने मेरी पीठ पर मारी और बचाव में आए पिताजी को भी धक्का दे दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों को भी पीटा।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *