
।। ? ।।
??जय श्री राम??
?? सुप्रभातम् ??
? ««« आज का राशिफल एवं पञ्चांग »»»?
कलियुगाब्द………………………5122
विक्रम संवत्……………………..2077
शक संवत्……………………….1942
मास……………………(अधिक)अश्विन
पक्ष……………………………….शुक्ल
तिथी……………………………..दशमी
संध्या 07.03 पर्यंत पश्चात एकादशी
रवि………………………….दक्षिणायन
सूर्योदय…………..प्रातः 06.17.29 पर
सूर्यास्त…………..संध्या 06.19.48 पर
सूर्य राशि…………………………कन्या
चन्द्र राशि…………………………मकर
गुरु राशी……………………………धनु
नक्षत्र……………………….उत्तराषाढ़ा
संध्या 07.20 पर्यंत पश्चात श्रवण
योग……………………………अतिगंड
संध्या 07.48 पर्यंत पश्चात सुकर्मा
करण……………………………तैतिल
प्रातः 06.48 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु……………………………….शरद
दिन…………………………….शनिवार
?? आंग्ल मतानुसार :-
26 सितम्बर सन 2020 ईस्वी ।
? शुभ रंग………………………हरा
दोप 11.53 से 12.41 तक ।
?? राहुकाल :-
प्रात: 09.18 से 10.48 तक ।
? उदय लग्न मुहूर्त –
कन्या
05:32:26 07:49:06
तुला
07:49:06 10:08:58
वृश्चिक
10:08:58 12:27:55
धनु
12:27:55 14:32:17
मकर
14:32:17 16:14:53
कुम्भ
16:14:53 17:42:36
मीन
17:42:36 19:07:46
मेष
19:07:46 20:43:14
वृषभ
20:43:14 22:39:05
मिथुन
22:39:05 24:54:03
कर्क
24:54:03 27:14:46
सिंह
27:14:46 29:32:26
? दिशाशूल :-
पूर्वदिशा – यदि आवश्यक हो तो अदरक या उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
प्रात: 07.48 से 09.18 तक शुभ
दोप. 12.17 से 01.46 तक चर
दोप. 01.46 से 03.15 तक लाभ
दोप. 03.15 से 04.45 तक अमृत
संध्या 06.14 से 07.45 तक लाभ
रात्रि 09.15 से 10.46 तक शुभ ।
? आज का मंत्र :-
|| ॐ स्वयम्भुवे नम: ||
? संस्कृत सुभाषितानि –
विषयाशावशातीतो निरारंम्भोऽपरिग्रहः ।
ज्ञानध्यान तपोरक्त स्तपस्वी स प्रशस्यते ॥
अर्थात :-
विषय की आशा के वश में न आया हुआ, अनारंभी, अपरिग्रही, ज्ञान-ध्यान-तप में मग्न रहनेवाला तपस्वी प्रशंसा के पात्र है ।
? आरोग्यं सलाह :-
जोड़ो के दर्द का घरेलू उपाय –
1. भिगोए हुए मेथी के बीज –
यह जोड़ों के दर्द से तत्काल राहत प्राप्त करने के लिए यह सबसे आसान उपाय है। आप रात में पानी में 2 चम्मच मेथी के बीज भिगो लें और फिर उसे छानकर पी लें। मेथी जोड़ों को गर्मी प्रदान करता है और उसे तेजी से ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा आप भुना हुआ 2 चम्मच मेथी के बीज को पीस लें और पेस्ट बना लें तथा उसे पानी के साथ मिला लें। फिर उसे जोड़ों के दर्द वाले प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
? राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। चोट व दुर्घटना से शारीरिक कष्ट की आशंका है, लापरवाही न करें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। घर में व्यय होगा। व्यापार अच्छा चलेगा।
? राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार पर व्यय होगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग विशेषकर प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल बनेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। चिंता तथा तनाव रह सकते हैं। दुष्टजनों से सावधान रहें।
?? राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
रोजगार में वृद्धि के योग हैं। निवेश में जल्दबाजी न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम न उठाएं।
? राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पठन-पाठन व लेखन इत्यादि कार्यों में लगन व उत्साह से कार्य कर पाएंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। संगीत इत्यादि रचनात्मक कार्यों में रुचि जागृत हो सकती है। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में लाभ हो सकता है।
? राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी हानिकारक होगी। किसी के भी उकसाने में न आएं। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। भावना पर नियंत्रण रखें। बुरी खबर मिल सकती है। कारोबार, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे।
??
राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ बना रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। निवेश शुभ रहेगा। किसी मित्र या रिश्तेदार की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शेयर मार्केट से लाभ होगा। कारोबार अच्छा चलेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। नए मित्र बनेंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। थकान रह सकती है। शत्रु सक्रिय रहेंगे।
? राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। निवेश इत्यादि लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
? राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। व्ययवृद्धि होगी। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। थकान व कमजोरी रह सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी हानिकारक रहेगी। कानूनी कागजातों पर विशेष ध्यान दें। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।
? राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार-व्यवसाय से लाभ बढ़ेगा। नए काम मिल सकते हैं। डूबी हुई रकम प्राप्ति के प्रबल योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग से संतुष्टि व प्रसन्नता दोनों रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें।
? राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। आर्थिक उन्नति के लिए नए विचार मन में आएंगे। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। मित्रों पर व्यय होगा। विवाद से बचें।
? राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। अध्यात्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। विवाद को बढ़ावा न दें।समय पर काम होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
।। शुभम भवतु ।।
???? भारत माता की जय ??

।। सुप्रभातम् ।।
।। संस्था जय हो ।।
।। दैनिक राशि – फल ।।
आज दिनांक 26 सितंबर 2020 शनिवार संवत् 2077 मास प्रथम आश्विन ( अधिक ) शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि प्रातः 08:18 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:18 बजे होगा । उत्तरा षाढा नक्षत्र सायं 07:28 बजे तक रहेगा पश्चात् श्रवण नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 09:21 से 10:51 बजे तक रहेगा । अभिजीत् मुहूर्त दोपहर 11:55 से 12:43 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
ज्योतिषाचार्य
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
मो. नं. 9425491351
आज का राशिफल
मेष :~ घर की कायापलट के लिए कुछ नई योजना बनाएंगें । कार्यस्थल पर उच्च पदाधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार – विमर्श होगा । आफिस के कार्य हेतु यात्रा पर जा सकते है । माता तथा स्त्री से लाभ हो सकता है । आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की मदद मिलेगी । अत्यधिक कार्यभार से अस्वस्थ रहेंगे ।
वृषभ :~ विदेश में रहनेवाले स्वजन या मित्र का समाचार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा । विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग होंगे । लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर आएगा । आफिस या व्यावसाय मे कार्य भार बढ़ेगा । व्यापार – धंधे में लाभ है । स्वास्थ्य मध्यम रहेगा ।
मिथुन :~ किसी भी अनिष्ट से बचने के लिए आज क्रोध को नियंत्रण में रखें । ऑपरेशन के लिए आज अनुकूल नहीं है । खर्च बढ़ने आर्थिक तंगी होगी । कुटुंबीजनों और सहकर्मचारियों के साथ मनमुटाव होगा , जिसके कारण आप मानसिक बेचैनी रहेगी । स्वास्थ्य खराब होगा ।
कर्क :~ आज मौज शौक और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आप सराबोर होंगे । मित्रों , परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जा सकते है । स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी । वाहन सुख प्राप्त होगा । सार्वजनिक क्षेत्र में मान तथा व्यवसाय के क्षेत्र भागीदारी में लाभ मिलेगा ।
सिंह :~ आज आपके परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा । पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे । शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । यश , कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी । नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग होगा । बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी । प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी ।
कन्या :~ आज आप संतान की समस्या से चिंतित रहेंगे । अपच आदि पेट दर्द की बीमारियों की शिकायत रहेगी । विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आएगा । बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें । प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी । शेयर – सट्टा में सावधानी रखें ।
तुला :~ अत्यधिक संवेदनशीलता और विचारों के बवंडर से आप मानसिक अस्वस्थता रहेगी । माता और स्त्रीयों के मामले में चिंता रहेगी । यात्रा के लिए आज टालें । छाती दर्द से परेशानी होगी । जमीन सम्बंधी मामलों में सावधानीपूर्वक व्यवहार करें । विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा ।
वृश्चिक :~ आज का दिन खुशीपूर्वक व्यतीत करेंगे । नए कार्य की शुरुआत करेंगे । घर में भाई – बहनों के साथ मेल – मिलाप रहेगा । स्वजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी । आज कार्य सफल होंगे । भाग्य में लाभदायक परिवर्तन आएँगे । दुश्मनों और प्रतिस्पर्धी अपनी चाल में असफल रहेंगे । आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी ।
धनु :~ आपका आज का दिन मध्यम फलदायी होगा । पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी से मनमुटाव होगा । आज आपके मानसिक व्यवहार में दृढ़ता की कमी से निर्णय नहीं ले सकेंगे । आज कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय न ले । व्यर्थ धन खर्च और कार्यभार आपके मन को व्यवस्थित रखेंगे ।
मकर :~ आज का दिन इश्वर के स्मरण में बीतेगा । धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे । नौकरी – व्यवसाय में सानुकूल परिस्थिति रहेगी । आज आपका हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे । मान – सम्मान मिलेगा । नौकरी में पदोन्नति हैं । किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका ध्यान रखें । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
कुंभ :~ धन के लेन – देन व जमीन – जायदाद के सौदों में किसी की जामीनदारी न ले । मानसिक एकाग्रता रहेगी । खर्च अधिक होगा । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । आपकी बातों से स्वजन सहमत न हों ऐसा हो सकता है । दूसरों की बातो में हस्तक्षेप ना करें क्योंकि इससे नुकसान होगा । भ्रांति एवं अकस्मातों से बचे । क्रोध पर संयम रखें ।
मीन :~ मित्रों से आज लाभ होगा और उनके पीछे खर्च होगा । सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि रहेगी । बडों और मित्रों के साथ व्यवहार बन सकते हैं । नए मित्र बनेंगे व ऐसे लोगों से संपर्क होगा जो कि भविष्य के लिए लाभदायी साबित होंगे । घर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है । संतान से लाभ होगा । आकस्मिक धनलाभ हैं । दूर स्नेहीजन के समाचार मिलेंगे । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।