मध्यप्रदेश। दाल व्यापारी व हुंडी दलाल ने होटल के बाहर खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट भी मिला

 

घायल आशीष गुप्ता अस्पताल में स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ।

ग्वालियर दाल बाजार के कारोबारी व हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशु गुप्ता ने सोमवार रात 11 बजे खुद को हाइवे पर एक होटल के बाहर गोली मार ली है। होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। गोली कारोबारी के कंधे पर लगी है और उसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया है। घटना शिवपुरी लिंक रोड पर हुई है। कारोबारी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। यहां बता दें कि दो साल पहले हुंडी कारोबारी पर शहर के व्यापारियों ने 70 करोड़ की ठगी के आरोप लगाए थे। इसी मामले में एक व्यापारी के बेटे ने सुसाइड भी कर लिया था।

दाल व्यापारी और हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशू गुप्ता ने खुद को गोली मारी

पुलिस भी संदिग्ध मान रही है पूरा मामला

प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध नजर से देख रही है। घायल पर हुंडी दलाली करते हुए करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। सुसाइड नोट में भी उसने यही लिखा व्यापारी अश्वनी जैन व सरमन उसके रुपए नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्वालियर में शिवपुरी लिंक रोड पर होटल नीलश्री के बाहर कार में पहुंचे दाल बाजार के कारोबारी व हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशू गुप्ता ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली मारने के बाद उसने होटल के कर्मचारी से कहा कि होटल मालिक संजय को बुला दें, वो मेरा दोस्त है। जब होटल मालिक बाहर आया तो आशू को गोली लगी देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया। गोली कंधे पर लगी थी। पुलिस ने कारोबारी की कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। कुछ समय पहले ही घायल की जमानत हुई है। हुंडी दलाल के रूप में करोड़ों रुपए की ठगी का उस पर आरोप था। फिलहाल पुलिस घायल से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड नोट में दो कारोबारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशू गुप्ता की कार से मिले सुसाइड नोट में उसने कारोबारी अश्वनी जैन पर 2.28 करोड़ और सरमन पर 40 लाख रुपए हड़पने और नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में ले लिया है।

 

खुद को गोली मारने के बाद हुंडी दलाल आशीष गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हुंडी दलाल के साथ गुना व भोपाल के लोग भी थे शामिल

हुंडी दलाल आशु गुप्ता पर 70 करोड़ की ठगी का आरोप लगने के बाद एक व्यापारी पुत्र ने सुसाइड किया था। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल कर मामला दर्ज किया और हुंडी दलाल आशू गुप्ता सहित सटोरिए मोनू गुप्ता, आशीष जैन गुना व दिलीप सिंधी भोपाल के खिलाफ ठगी व षडयंत्र रचने का मामला दर्ज उनको गिरफ्तार किया था।

गोली लगने के बाद व्यापारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद CID को जांच देकर दबा दिया था मामला

आशू गुप्ता ने हुंडी की फर्जी रसीदें बनाकर व्यापारियों की बड़ी रकम से इन सटोरियों पर क्रिकेट का सट्टा खेला था। ढाई साल पहले हुंडी दलाल आशू गुप्ता ने 34 करोड़ रुपए का सट्टा खेलने की बात पुलिस को बताई थी। इसमें मोनू पर लगभग 22 करोड़, आशीष जैन पर 4 व दिलीप पर 8 करोड़ का सट्टा खेलने की बात पुलिस को बताई थी। इस मामले में पुलिस ने आशू व उसके पिता को गिरफ्तार किया था। मोनू (डबरा) पर पुलिस हाथ डालती उससे पहले मामला राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया। सीआईडी जांच में मामला अभी तक लंबित हैं, लेकिन बताया गया है कि प्रकरण में व्यापारियों द्वारा पर्याप्त बयान दर्ज न कराए जाने के कारण खात्मा रिपोर्ट लगने के बाद लंबित है।

गोली मारने के बाद यह भी थी चर्चा

बताया गया है कि आशू गुप्ता के गोली मारने के बाद घायल अवस्था में जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो कई व्यापारी पीछे-पीछे अस्पताल पहुंच गए। उधर, दूसरी तरफ इस घटना के बाद कुछ व्यापारियों ने शहर के एक होटल में पहुंचकर बैठक भी की। इस बैठक में आशु द्वारा सुसाइड नोट में लिखे नाम व कहानी को लेकर चर्चाएं थी।

पुलिस का कहना

एएसपी शियाज केएम का कहना है कि एक दाल बाजार के व्यापारी ने खुद को गोली मारी है। गोली कंधे में लगी है। पूरी घटना संदिग्ध नजर आ रही है। एक सुसाइड नोट मिला है उसकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *