मध्यप्रदेश। हनीट्रैप गैंग का शिकार बना व्यापारी, वॉट्सएप पर दोस्ती कर महिला ने अकेले मिलने बुलाया फिर बनाया अश्लील वीडियो ; कर दी लाखों की ठगी – देखे VIDEO

हनीट्रैप गैंग ने ग्वालियर में एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया है। इस बार गैंग के जाल में दाल बाजार के 33 वर्षीय व्यापारी फंस गए।

वॉट्सएप पर दोस्त बनी महिला ने अकेले में मिलने बुलाया। यहां कपड़े उतरवाकर वीडियो बनवाया, फिर ब्लैकमेल कर व्यापारी से सोने की चेन, 2 अंगूठी और एटीएम से 1 लाख रुपए भी निकाल लिए। इतने पर भी मन नहीं भरा तो रेप केस में फंसाने की धमकी देकर और रुपयों की मांग करने लगे। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की। एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक युवती और तीन पुरुष फरार हैं।

मिलने बुलाया, कमरे में साथी पहले से मौजूद थे
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि 5 जून को उनके मोबाइल पर कॉल आया। उनकी बात एक युवती से हुई। युवती ने अपना नाम पलक गुप्ता बताया। इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू कर दी। युवती ने 6 जून को उन्हें कॉल कर मिलने के लिए संतोष वाटिका के पास बुलाया। जब वे वहां पहुंचे तो युवती एक कमरे में लेकर। यहां पहले से एक महिला और तीन पुरुष मौजूद थे।

महिला और तीनों पुरुष कमरे से बाहर चले गए। युवती ने उनके कपड़े उतरवा दिए। इतने में महिला और तीनों पुरुष कमरे में आ गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। धमका कर एक सोने की चेन, दो अंगूठी ले ली। एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर एक लाख रुपए निकाल लिए।

पुलिस का कहना…

जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *