मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर में लगने वाले 51 लाख पौधे के अभियान के तहत रेवती रेंज का दौरा किया था। खास बात यह रही की मंत्री विजयवर्गीय ने यहां पर खुद पोकलेन मशीन चलाई।
बता दें कि इंदौर शहर में एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा। जिसके लिए उज्जैन रोड स्थित रेवती गांव की 165 एकड़ पहाड़ी को पौधारोपण के लिए तैयार किया जा रहा है। जहां युद्ध स्तर पर किए जा रहे गड्ढे और पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे।
एक पेड़ मां के नाम की मंत्री विजयवर्गीय की मुहिम विश्वव्यापी हो गई है और 51 लाख पेड़ों की इस महा अभियान में अब प्रदेश के एनआरआई भी उत्साह और उमंग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इंदौर से विदेश जाकर बस चुके एनआरआई इस मौके पर लंदन, न्युयार्क, दुबई जैसे बड़े शहरों में इंदौर के नाम से वृक्षारोपण करेंगे। वहीं फ्रेंड्स ऑफ एमपी संगठन के शिकागों के सदस्य विवेकानंद वन में 10 हजार पौधों का रोपण कर अपने स्नेह के रिश्तों की डोर को और मजबूत करेंगे।