इंदौर में एमपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी।
26 नवंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर यूथ कांग्रेस के दो गुटों के नेताओं के बीच मारपीट हो गई थी। भले ही दोनों गुटों ने मामला आपस में सुलझा लिया था, लेकिन घटना को संगठन ने गंभीरता से लिया है। यूथ कांग्रेस ने अमित पटेल को निलंबित कर दिया है। अमित, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े के समर्थक माने जाते हैं।
दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट पर आए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को शाजापुर में मशाल यात्रा में शामिल होने जाना था। एमपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े चिब को अपनी-अपनी कार में बैठाना चाहते थे। चिब, वानखेड़े की कार में बैठे। इसे खुद वानखेड़े चला रहे थे। वानखेड़े दिल्ली से चिब के साथ ही इंदौर आए थे।
यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि प्रोटोकॉल के तहत चिब को अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह की कार में जाना था। इसी बात पर वानखेड़े और सिंह के गुट में विवाद हुआ। देवास कांग्रेस के नेता और एमपी यूथ कांग्रेस में सचिव विश्वजीत सिंह चौहान ने इंदौर के कांग्रेस नेता अमित पटेल के समर्थक को चांटा मार दिया था। इसके बाद पटेल के समर्थकों ने चिब की कार के साथ चल रहे विश्वजीत चौहान के साथ मारपीट कर दी थी।
बीजेपी ने कसा तंज
इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो मध्यप्रदेश के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है।
उधर, कांग्रेस संगठन के एक्शन पर बीजेपी ने चुटकी ली है। एमपी बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा-
जीतू पटवारी के समर्थक मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह के समर्थक विपिन वानखेड़े गुट के अमित पटेल का इस पिटाई कांड के बाद विकेट गिराया।
वानखेड़े और सिंह बोले- मेरा कोई विवाद नहीं
पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े का कहना है, ‘मेरा किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था।’
यही बात एमपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने भी कही। उन्होंने कहा, ‘यह जो कार्रवाई हुई है, अनुशासनहीनता को लेकर संगठन का फैसला है। जांच बैठाई गई है। संगठन जो भी निर्णय लेगा, हम इसका पालन करेंगे।’
कार्रवाई पर अमित पटेल ने कहा- मैं तो उन्हें बचा रहा था
मामले में इंदौर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमित पटेल की सदस्यता सस्पेंड कर दी गई है। अमित पटेल का कहना है, ‘जिस कांग्रेस नेता के साथ मारपीट हुई है, मैं तो खुद उन्हें बचाता हुआ वीडियो में नजर आ रहा हूं। वे देवास के नेता हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं। हो सकता है कि कुछ दूसरे लोगों को बचाने के लिए ये पत्र जारी किया गया हो।
मैं एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हूं। मेरी पत्नी पार्षद हैं। बस मैं पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हूं। इंदौर शहर युवा कांग्रेस की दावेदारी जरूर कर रहा हूं।’
विश्वजीत सिंह चौहान बोले- जो हुआ, अमित के इशारे पर हुआ
एमपी यूथ कांग्रेस के सचिव विश्वजीत सिंह चौहान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘अमित पटेल के कुछ लोगों ने उनके इशारे पर मुझे कार से पीछे खींचने की कोशिश की। इस दौरान अमित पटेल और मेरे समर्थकों के बीच में लड़ाई हो गई। जब मैं बीचबचाव करने गया तो मेरे साथ पटेल के समर्थक धक्कामुक्की करने लगे।
विपिन वानखेड़े मेरे बड़े भाई हैं। यह बात मैंने उसी दौरान उनको बताई थी कि यह गलत हो रहा है। इस पर उन्होंने दूसरे दिन देवास आकर अफसोस भी व्यक्त किया था।’
चौहान ने कहा, ‘अमित पटेल से भी मेरे अच्छे संबंध हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर जब उनके समर्थक बदतमीजी कर रहे थे, तब मैंने अमित पटेल को समझाने के लिए कहा था। उन्होंने अपने समर्थकों को कुछ भी नहीं कहा। घटनाक्रम के बाद मुझे दिल्ली बुलाया गया था। वहां मैंने पक्ष रखा। इसके बाद आलाकमान ने पटेल पर कार्रवाई की।’
बीजेपी ने कहा- अब यूथ कांग्रेस में भी अंतर्कलह
इंदौर एयरपोर्ट पर यूथ कांग्रेस नेताओं में मारपीट, इसके बाद हुए एक्शन पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा
इंदौर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने अपनी जूतमपैजार संस्कृति का परिचय दिया था। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर में कांग्रेस के बाद अब युवक कांग्रेस में भी अंतर्कलह जारी…।