गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, महिला टूरिस्ट समेत पायलट की दर्दनाक मौत

गोवा (Goa) में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें पुणे की महिला टूरिस्ट और एक नेपाली पैराग्लाइडिंग पायलट की मौत हो गई. यह हादसा 18 जनवरी को क्री प्लेटो, केरी, पर्नेम में हुआ, जब बिना परमिशन और बिना सुरक्षा उपकरणों के पैराग्लाइडिंग करवाई गई. गोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. उस पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा गोवा में 18 जनवरी को हुआ था, जिसमें पैराग्लाइडिंग के दौरान पुणे की रहने वाली 27 साल की शिवानी और 26 साल के पैराग्लाइडिंग पायलट सुमन नेपाली की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसा सुरक्षा नियमों की अनदेखी और बिना अनुमति के पैराग्लाइडिंग की वजह से हुआ.

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक शेखर रायजादा को गिरफ्तार कर लिया है. शेखर रायजादा पर आरोप है कि उसने बिना अनुमति और सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था किए बिना अपनी कंपनी के पायलट को विदेशी पर्यटकों के साथ पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी. इसकी वजह से दोनों की जान चली गई.

गोवा के डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने इस मामले में कहा कि कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी परेश काले के अनुसार, आरोपी शेखर रायजादा ने जानबूझकर अपनी कंपनी के पायलट को बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग कराने की अनुमति दी, जिससे पर्यटकों की जान खतरे में पड़ी. हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है. केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *