डीपीएस की मनमानी

माननीय संवाददाता महोदय
दिनांक 30 जुलाई 2020 को डीपीएस यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल के राउ कैंपस के 50 से अधिक अभिभावक अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास की आईडी ब्लॉक किए जाने, एडवांस स्कूल फीस का समायोजन इस क्वार्टर में नहीं किए जाने, स्कूल द्वारा सख्त तगादा फीस हेतु लगाए जाने एवं स्कूल के बात ना करने के अड़ियल रवैये के विरोध में अपनी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (सुभाष गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ा गणपति) इंदौर स्थित ऑफिस में एक साथ करेंगे ।
आपसे निवेदन है की 11:00 बजे पधार कर मीडिया कवरेज प्रदान करें
धन्यवाद
9926490999

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *