एमपी। पीडब्ल्यूडी के 19 करोड़ के कॉन्ट्रेक्ट मामला मे युवती का पति होने का दावा करने वाले शख्स ने चीफ इंजीनियर पर लगाए गंभीर आरोप, युवती ने ये कहा – देखें VIDEO

मध्यप्रदेश सरकार के निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के 19 करोड़ रुपए के 9 कॉन्ट्रेक्ट इन दिनों चर्चा में हैं। जिस फर्म ने काम किया है, उसका नाम है यूएस इंफ्रा प्रोजेक्ट। प्रोपराइटर है आईएएस की तैयारी करने भोपाल आई एक युवती। इन कॉन्ट्रेक्ट के भुगतान की चर्चा के बीच उस लड़की का पति होने का दावा करने वाला एक शख्स सामने आया है।

इस शख्स का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने उसकी पत्नी को कॉन्ट्रेक्टर बनाकर कॉन्ट्रेक्ट दिलवाए। इस बीच चीफ इंजीनियर ने उसकी पत्नी के साथ नजदीकी बढ़ा ली। उसने ये भी दावा किया है कि उसके पास उसकी पत्नी और चीफ इंजीनियर के निजी फोटो और वीडियो भी हैं।

कॉन्ट्रेक्टर युवती का कहना है कि जो शख्स मेरा पति होने का दावा कर रहा है, वो मुझे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। वो शख्स कभी मेरी जिंदगी में आया था लेकिन उससे मैंने शादी नहीं की। जबकि चीफ इंजीनियर का कहना है कि जिन कॉन्ट्रेक्ट की बात हो रही है, वो उन्होंने नहीं दिलवाए। उन्होंने ये जरूर स्वीकार किया कि वो युवती उनके मित्र की बेटी है। उनसे मिलने-जुलने आती रही है।

 समझने की कोशिश की कि जिन कॉन्ट्रेक्ट में चीफ इंजीनियर पर युवती को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं, वो क्या हैं? जो शख्स खुद को उस कॉन्ट्रेक्टर युवती का पति बता रहा है, उसके क्या तर्क हैं और जिस चीफ इंजीनियर पर आरोप हैं, वो क्या सफाई दे रहे हैं? सबसे पहले जानिए, वो कॉन्ट्रेक्ट जिनकी चर्चा है…

ये उन ठेकों की लिस्ट है, जो युवती की कंपनी को मिले हैं।

आरोप- शादी के बाद मैंने इंजीनियरिंग पढ़ाई, IAS बनने भोपाल भेजा कॉन्ट्रेक्टर युवती का पति होने का दावा करने वाले शख्स ने कहा- मेरा नाम विकास गुप्ता है। छिंदवाड़ा के आदर्श नगर में रहता हूं। 5वीं-6वीं तक पढ़ा हूं। परासिया रोड पर जनता गैराज नाम से दुकान है। पेशे से मैकेनिक हूं। 2014 में मेरे पास टवेरा गाड़ी सुधरने आई थी।

मैंने गाड़ी मालिक को फोन लगाया तो एक लड़की ने उठाया। धीरे-धीरे उस लड़की से मेरी बात होने लगी। प्यार हुआ और फिर हमने शादी कर ली। मेरी पत्नी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थी। छिंदवाड़ा के एक कॉलेज में उसे एडमिशन दिलाया। इंजीनियरिंग के बाद उसने आईएएस की तैयारी करने की इच्छा जताई। इसके लिए उसे भोपाल लेकर आया। एक बड़े कोचिंग सेंटर में उसका एडमिशन कराने के बाद मैं वापस छिंदवाड़ा चला आया।

पत्नी हर हफ्ते छिंदवाड़ा आती थी। हमारे रिश्ते अच्छे थे। सपने थे कि पत्नी का सिलेक्शन हो गया तो हमारे दिन बदल जाएंगे। भोपाल में रहने के दौरान पत्नी पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर के संपर्क में आ गई। उसने यहां एलएन मालवीय कंस्ट्रक्शन फर्म में नौकरी भी की। इसी बीच उसने मुझसे दूरी बनानी शुरू कर दी।

– विकास गुप्ता

फोन पर मर्द की आवाज आई तो शक हुआ विकास ने आगे बताया- एक बार मैंने उसे फोन लगाया तो किसी मर्द की आवाज आई। मुझे शक हुआ। पत्नी के मोबाइल में मेरे आधार कार्ड से ली गई सिम थी। मैंने कॉल डिटेल चेक की तो पता चला कि उसकी संजय मस्के से बात होती है। वो चीफ इंजीनियर है। उसने मेरी पत्नी को पीडब्ल्यूडी का कॉन्ट्रेक्टर बनवा दिया है। उसे नर्मदापुरम में करोड़ों रुपए के कॉन्ट्रेक्ट भी मिल गए।

संजय मस्के से मैंने फोन पर बात की तो जवाब मिला- तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। 20 अक्टूबर 2021 को वाल्मिकी जयंती के दिन पत्नी और चीफ इंजीनियर सीहोर के क्रिसेंट पार्क गए थे। पत्नी ने अपने वाट्सएप नंबर से मुझे इसके फोटो-वीडियो भी भेजे।

कॉन्ट्रेक्ट की जांच कराने की मांग भी की खुद को कॉन्ट्रेक्टर का पति बताने वाले विकास गुप्ता का दावा है कि जिस नाम से फर्म बनाई गई है, उसमें मेरी पत्नी और उस इंजीनियर के पहले अक्षर का जिक्र है। फर्म का नाम यूएस इंफ्रा रखा गया है।

विकास ने इस फर्म के कामों की जांच के लिए मुख्यमंत्री और डीजी लोकायुक्त को की गई शिकायत की  हालांकि, ये शिकायत चंद्रवीर सिंह भाटी ने की है। इसमें कहा गया है कि इस फर्म को मिले कॉन्ट्रेक्ट की जांच होनी चाहिए। इस फर्म का रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त 2021 को हुआ है। भोपाल जोन के चीफ इंजीनियर मस्के ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इस फर्म को कॉन्ट्रेक्ट दिलाए हैं।

विकास ने आर्य समाज मंदिर, छिंदवाड़ा में 25 जून 2014 को हुई शादी का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया है। उसका ये भी तर्क है कि शादी हुई है, तभी तो कोर्ट में तलाक का केस चला।

युवती बोली- विकास से कोई रिलेशन नहीं कॉन्ट्रेक्टर युवती ने बताया- जिंदगी में कई लोग आते हैं। कभी विकास भी मेरी लाइफ में आया था। मेरी बात उससे होती थी। मेरा उससे रिलेशन नहीं था। विकास गुप्ता पहले से विवाहित है और हमें ब्लैकमेल कर रहा है। उसने मुझे मेंटली परेशान कर दिया है।

विकास गुप्ता से मेरा पति-पत्नी वाला रिश्ता नहीं है। उसने मुझे सामाजिक रूप से बदनाम कर दिया है। वो पहले से शादीशुदा है।

पैसों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप युवती से जब ये पूछा गया कि आपके पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल के फोटो विकास के पास कैसे आए तो जवाब मिला- फोटो एआई जनरेटेड है। वो मुझे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा है।

कंस्ट्रक्शन फर्म के नाम पर युवती ने जवाब दिया- मेरा छोटा भाई मुझे सपोर्ट करता है। मैंने जब वो कंपनी बनाई तो मेरा विचार ये था कि हम भाई बहन साथ काम कर सकें। जिस चीफ इंजीनियर के साथ फोटो पेश की गई है, वो अधिकारी मेरे बड़े भाई हैं। जब मैंने नया काम स्टार्ट किया तो मुझे परिवार के लोगों ने कहा कि उनसे गाइडेंस लिया करो। मैं उन्हें भाई मानती हूं।

आज के समय में कोई महिला आगे बढ़ती है तो उसका नाम किसी से भी जोड़ देते हैं।

युवती का कहना है कि जिन कांट्रेक्ट की बात हो रही है, वो मैंने विभागीय शर्तों का पालन करते हुए ली है। मैंने सारे कांट्रेक्ट टेंडर निर्धारित रेट से ज्यादा में लिए हैं। यदि मुझे फेवर मिलता तो मुझे कम रेट में टेंडर मिलते।

-युवती

मैं अब तक अनमैरिड, शिकायत करने वालों को नोटिस भेजा युवती बोली- मेरी भी शादी के सपने हैं। कुछ लोगों ने मेरा जीवन मुश्किल कर दिया है। मैं अनमैरिड हूं। अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी हूं। जिन्होंने मेरी फर्म के खिलाफ शिकायत की है, मैं उन्हें नहीं जानती। मैंने उन्हें नोटिस भी भेजा था।

अधिकारी ने कहा- युवती मेरे मित्र की बेटी, इससे ज्यादा कुछ नहीं चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने कहा कि वे 5वीं पास मैकेनिक के आरोपों पर कुछ नहीं बोलेंगे।

जब उनसे हमने पूछा कि ये आरोप सिर्फ निजी नहीं, बल्कि आपकी कार्यप्रणाली पर भी हैं। क्या आपने उस कॉन्ट्रेक्टर युवती को 9 ठेके दिलवाए और भुगतान कराया है तो मस्के ने कहा कि 4 करोड़ रुपए से नीचे के काम चीफ इंजीनियर से नीचे के स्तर से ही सेंक्शन होते हैं। उसमें मेरा कोई रोल नहीं है। संभवत: मेरे ही विभाग के कुछ लोग मुझे फंसाने के लिए ये साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि छिंदवाड़ा से वो मैकेनिक जिस गाड़ी से भोपाल आया, वो पीडब्ल्यूडी से ही लिंक है। उन्होंने उस गाड़ी की तस्वीर भी अपने मोबाइल फोन पर हमें दिखाई।

जहां तक उस युवती से पहचान का सवाल है तो ये सही है कि मेरा उससे अच्छा परिचय है। वो मेरे मित्र की बेटी है। उसने कांट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन किया था, तब मैंने उसे नियम कायदे समझाए थे, लेकिन उसके साथ स्वीमिंग पुल में जो मेरा फोटो बताया जा रहा है, वो सही नहीं है। वो एआई से बनाया गया है।

– संजय मस्के, चीफ इंजीनियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *