अररिया:बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे. कहा जा रहा है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया था. इसी दौरान उनकी जमकर पिटाई की गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. मरने वाले पुलिस अधिकारी की पहचान फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन के रूप में हुई है. राजीव रंजन मूलरुप से बिहार के ही मुंगेर जिले के रहने वाले थे.
फुलकाहा बाजार में देर रात छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
एएसआई राजीव रंजन की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप जैसी स्थिति मची है. वरीय अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन की पुलिस टीम फुलकाहा बाजार में देर रात छापेमारी करने गई थी.
अपराधी को गिरफ्तार कर लौटते समय हुआ हमला
बताया गया कि फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की बुधवार की देर रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. राजीव रंजन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे. वहां अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद लौटने के क्रम में भीड़ द्वारा उनकी पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई.
हालांकि मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ASI राजीव रंजन के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है.