RCB के कप्तान रजत पाटीदार को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहीं ये बात – देखें VIDEO dalna

Virat Kohli Prediction on Rajat Patidar RCB Captaincy IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार का पूरा समर्थन किया है. कोहली का मानना है कि पाटीदार लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और फ्रेंचाइज़ी को सफलता दिलाने में सक्षम हैं. रजत पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. कोहली, जो 2008 से RCB का हिस्सा हैं, विराट कोहली कप्तान के रूप में एक लंबा कार्यकाल पूरा किया और अब भी टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. RCB के अनबॉक्स इवेंट में कोहली ने प्रशंसकों से कहा, “यह खिलाड़ी लंबे समय तक टीम की कमान संभालेगा. वह शानदार काम करेगा और इसमें कप्तानी के सभी गुण मौजूद हैं.”

आरसीबी को आईपीएल खिताब की तलाश  

RCB अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन कोहली को इस बार उम्मीद है. उन्होंने कहा, “18 साल से इस टीम का हिस्सा रहकर मुझे गर्व महसूस होता है. इस बार हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं.” टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली के लिए यह पहला आईपीएल सीजन होगा. वहीं, पाटीदार ने कप्तानी मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि RCB उनके लिए हमेशा से खास रही है.

रजत पाटीदार RCB के छठे कप्तान बने हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस इस भूमिका में रह चुके हैं. RCB के प्रदर्शन की बात करें तो टीम तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची है और नौ बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस बार फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार की कप्तानी में टीम पहली बार खिताब जीत सकती है.

रजत पाटीदार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना पहला मैच RCB के कप्तान के रूप में खेलेंगे. उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और तीन टेस्ट खेले हैं, लेकिन आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. RCB से जुड़े उनके सफर की बात करें तो 2021 में 20 लाख रुपये में टीम में शामिल हुए थे और 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, 2023 में चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन 2024 में 395 रन बनाकर वापसी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *