एक्टर विजय राज़ को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

फिल्म अभिनेता विजय राज को एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के गोंदिया में एक होटल से हुई है. फ़िल्म यूनिट की एक सदस्य महिला के साथ मोलेस्टेशन के आरोप में IPC 354 के तहत गिरफ्तारी हुई थी.

बॉलीवुड अभिनेता विजय राज को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू की महिला सदस्य से छेड़छाड़ करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में अभिनेता को जमानत मिल गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महिला ने पुलिस में अभिनेता के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी.
इसमें महिला ने आरोप लगाया कि राज ने सोमवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ की.

उन्होंने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. राज को गोंदिया के एक होटल से गिरफ्तार किया गया जहां क्रू सदस्य ठहरे हुए हैं. गोंदिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया कि अभिनेता को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई.
बता दें कि 57 वर्षीय विजय राज ने अपने अब तक के करियर में कई आइकॉनिक किरदार निभाए हैं. वहीं विजय, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘रन’ में ‘कौवा बिरियानी’ वाले सीन की वजह से काफी मशहूर हुए थे. इसके आलावा वो ‘गली बॉय’, ‘धमाल’, ‘वेलकम’ और ‘मुंबई टू गोवा’ में यादगार किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने 1999 में फिल्म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वहीं इसके बाद से विजय अपनी परफार्मेंस से अलग पहचान बना चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *