जबलपुर कॉफी हाउस के 45 कर्मचारी पॉजिटिव
जबलपुर।तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की ग्राफ ने सबको चिंता में डाल दिया है। शुक्रवार की रात में आए 125 कोरोना पॉजिटिवों में नगर के कॉफी हाउसों के 45 कर्मचारियों के शामिल होने से नगर में हड़कम्प की स्थिती है। इनमें करमचंद चौक व तीन पत्ती चौक कॉफी हाउसों के कर्मचारी हैं।