चलती सड़क पर अचानक बना गहरा गड्ढा, देखते ही देखते गड्ढे में समाया बाइक सवार, कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर — देखें VIDEO

Shocking Road Collapse: दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) में एक भयावह सड़क हादसा कैमरे में कैद हो गया. एक मोटरसाइकिल (motorcyclist) सवार चलती सड़क पर अचानक बने विशाल सिंकहोल (sinkhole) में समा गया, जबकि उसके ठीक आगे चल रही कार बाल-बाल बच गई. इस दर्दनाक घटना (incident) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए हैं.

घटना का लाइव वीडियो वायरल (Seoul Sinkhole Accident)

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक चला रहे व्यक्ति की पहचान पार्क (Park) के रूप में हुई है. घटना का लाइव वीडियो एक अन्य वाहन के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर अचानक गड्ढा (Sinkhole Death in Seoul) बनता है और बाइक सवार उसमें गिर जाता है. वहीं, उसके आगे चल रही कार उछलती है, लेकिन किसी तरह हादसे से बच जाती है.

18 घंटे बाद मिला बाइक सवार का शव (South Korea Road Collapse)

दक्षिण कोरिया के ‘द कोरिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के तुरंत बाद बचाव दल ने खोज अभियान शुरू किया. शुरुआती घंटों में उन्हें सिर्फ एक मोबाइल फोन मिला, जो रात 1:37 बजे घटनास्थल के पास पड़ा था. करीब दो घंटे बाद, बचाव दल को सिंकहोल से 30 मीटर दूर बाइक मिली, लेकिन उस समय तक बाइक सवार का कोई पता नहीं था. सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और करीब 18 घंटे बाद, उन्हें पार्क का शव गहरे गड्ढे में मिला. जब उसे निकाला गया, तो वह कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में था.

स्कूल बंद, पानी और गैस की सप्लाई रोकी गई (Biker Falls in Sinkhole)

यह हादसा गंगडोंग वार्ड के एक प्राथमिक विद्यालय के पास हुआ था. सुरक्षा कारणों से इलाके के चार स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया गया और पानी व गैस की आपूर्ति भी रोक दी गई. इस मामले में सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि “हम इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते कि यह हादसा पास में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए हमें विस्तृत जांच करनी होगी.” इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे “सबसे डरावना सड़क हादसा” और “सियोल सिंकहोल ट्रेजेडी” कह रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *