तेंदुआ एक तेज तर्रार जानवर होता है। लेकिन किस्मत से तेज इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता है। भले ही तेंदुआ लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है और छलांग मारने में भी तेज माना जाता है। लेकिन इंटरनेट पर शेयर किए गए 1 वीडियो में तेजी से सड़क पार कर रहा तेंदुआ दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
यह घटना राजस्थान के उदयपुर की बताई जा रही है। जहां 9 फरवरी 2025 को रविवार के दिन शाम के करीब 8 बजे के आसपास, एक तेंदुआ सड़क पार करने आता है। लेकिन इस दौरान, जैसे ही वह रोड के बीचो बीच पहुंचता है। अचानक से एक तेज रफ्तार बाइक आ जाती है, जिससे वह टकरा जाता है। करीब डेढ़ मिनट की इस वीडियो में काफी कुछ देखने को मिलता है।
#Udaipur में दूध वाले की बाइक से टकराया #leopard pic.twitter.com/a1EA2004P6
— Kapil Shrimali (@KapilShrimali) February 10, 2025
बाइक से टकराया लेपर्ड…
इस वीडियो में एक लेपर्ड सड़क किनारे बनी दीवार पर चढ़कर बैठा होता है। काफी देर तक रोड की रहमक-चहमक लेने के बाद, जब उसे लगता है कि सड़क अब पूरी तरह से खाली है। तो वह तुरंत दीवार फांदकर तेजी से सड़क की ओर भागता है। लेकिन रोड क्रॉस करने के दौरान ही अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आती है। जिससे वह टकरा जाता है और वहीं गिर जाता है।
लेकिन गिरने के बाद वह फिर उठता है और खड़े होकर चोटिल अंदाज में धीमे-धीमे सड़क पार करके चला जाता है। मगर टक्कर की आवाज आते ही, आसपास मौजूद लोग तुरंत सड़क पर आ जाते है। इस टक्कर के बाद बाइक से दूध के कैन लेकर जा रहा दूधवाला भी गिर जाता है। इस घटना में उसका मोबाइल भी गिर जाता है और दूध भी सड़क पर बिखर जाता है। इस सबको देखकर वहां इकट्ठा हुई भीड़ घटना का जायजा लेने लगती है।
दूधवाले से टकराया….
करीब डेढ़ मिनट की यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाती है। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज मिले थे। जबकि कुछ यूजर्स ने इसे लाइक भी किया था। X पर अलग-अलग हैंडल्स ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। X पर इस वीडियो को @KapilShrimali ने पोस्ट करते हुए लिखा- उदयपुर में दूध वाले की बाइक से लेपर्ड।