Tiger Encounter Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार की सूझबूझ और हिम्मत की जमकर तारीफ हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से सड़क पर जा रहा होता है, तभी अचानक एक बाघ (Tiger) सड़क पर आ जाता है. ऐसी स्थिति में कई लोग घबराकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस व्यक्ति ने बिल्कुल अलग रिएक्शन दिया. शायद यही वजह है कि, यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है
बाइक नहीं भगाई, बल्कि समझदारी दिखाई (Tiger On Road)
वीडियो में देखा गया कि जैसे ही बाघ सड़क पर आया, बाइक सवार ने कोई जल्दबाजी नहीं की. उसने अपनी बाइक रोक ली और पूरी तरह शांत बना रहा. उसने टाइगर को रास्ता पार करने का पूरा मौका दिया और बिना किसी अनावश्यक हलचल के शांत खड़ा रहा. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस व्यक्ति की हिम्मत और धैर्य की सराहना कर रहे हैं.
Tiger Encounter! A biker's instinct slow, steady retreat. Respecting animal boundaries. Witnessing this behavior highlights coexistence. When faced with a predator, maintaining distance is paramount. The biker's measured response demonstrates understanding of wildlife's space. By… pic.twitter.com/JU5f4Vjnh2
— Dr. PM Dhakate (@paragenetics) March 1, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन (Animal Encounter)
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये हुआ असली बहादुरी..डरने की बजाय शांत रहना ही समझदारी है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, भागने की कोशिश करता तो शायद टाइगर अटैक कर देता, लेकिन इसने सही फैसला लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, टाइगर को भी इंसान के धैर्य पर भरोसा हो गया होगा.
जंगल सफारी या सड़क पर टाइगर दिखे तो क्या करें? (Wild life Safety)
जानकारों की मानें तो अगर कभी जंगल सफारी या किसी सड़क पर बाघ का सामना हो जाए तो भागने की बजाय शांत रहना सबसे बेहतर विकल्प होता है. अचानक हरकत करने से बाघ खुद को खतरे में महसूस कर सकता है और हमला कर सकता है. यह वीडियो हमें एक जरूरी सीख देता है. घबराने की बजाय संयम और समझदारी से काम लें. यह न केवल हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि वन्यजीवों के प्रति भी सम्मान दिखाता है.