मेरठ के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए राज खुलते जा रहे हैं. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मुस्कान और सौरभ के इंद्रानगर स्थित किराए के घर में छानबीन की. घंटों की तलाश के बाद एक ‘रहस्यमयी’ सूटकेस टीम के हाथ लगा, जिसे सील करके टीम अपने साथ ले गई है. लोगों अब यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस सूटकेस में क्या छुपा था.
मंगलवार की शाम पुलिस और फोरेंसिक टीम एसपी अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में मुस्कान के मकान में बारीकी से जांच की. यहां टीम ने खून के धब्बों, फिंगरप्रिंट्स और अन्य सबूत इक्कठ्ठा किए. घटनास्थल से मिले नमूनों को भी फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है सूटकेस, जिसे टीम ने बेहद सतर्कता से कब्जे में लिया. नीले रंग की पन्नी में इसे सील करके टीम अपने साथ ले गई. अब लोग पूछने लगे हैं कि क्या इसमें हत्या से जुड़े अहम सुराग छिपे हैं. क्या यह कातिलों की साजिश का सबसे बड़ा राज खोलेगा.
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हुई
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में स्थित सौरभ और मुस्कान का घर हत्याकांड के बाद से बंद था. जिस दिन सौरभ का शव मिला था उसी दिन से इस मकान पर ताला लगा था. जैसे ही मोहल्ले में पुलिस टीम पहुंची वहां हलचल तेज हो गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी, हर कोई जानना चाहता था कि अंदर क्या हो रहा है. टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई और फिर एक बड़े बैग और सूटकेस को लेकर बाहर निकली.
निगाहें फोरेंसिक रिपोर्ट पर
हत्या के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे, लेकिन पीछे छोड़ गए कई राज. अब सवाल ये है कि क्या सूटकेस में ऐसा कुछ है जिससे इस खौफनाक कत्ल की कोई और वजह सामने आ सकती है. फिलहाल पुलिस इस सूटकेस के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है. अब सबकी निगाहें फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी हैं.
नशे के लिए परेशान
जेल जाने के बाद से ही दोनों नशे के लिए काफी परेशान दिखे. इस दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ी. इस वजह से ही दोनों को जेल के अंदर बने नशामुक्ति केंद्र की निगरानी में रखा गया है. सौरभ राजपूत हत्याकांड में जिस तरीके से बेरहमी से कत्ल किया गया है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है. ये गुनाह दोनों ने नशे की हालत में किया. मनोचिकित्सक की मानें तो ऐसे लोग क्राइम को अपना ड्रीम मानते हैं. नशे के बाद किसी भी हद तक जा सकते हैं.
और राज आएंगे सामने
पुलिस की पूछताछ में अब वारदात की प्लानिंग, उसे अंजाम देने के तरीके का खुलासा होगा. इसके बाद मुस्कान और साहिल को लेकर और भी राज सामने आने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक मुस्कान ने स्नैपचैट पर 3 फेक अकाउंट बनाए थे. पहला, मुस्कान की खुद की, दूसरा साहिल की मां के नाम से और तीसरा साहिल के भाई के नाम से. इससे वो साहिल के साथ चैट करके माइंडवॉश करती थी.