इस समय पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले लेते जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि ट्रंप सरकार जल्द ही गोल्ड कार्ड (Gold Card) योजना शुरू करने जा रही है. यह योजना ग्रीन कार्ड की तर्ज पर ही होगी लेकिन इससे अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे. इससे अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के भी रास्ते खुलेंगे.
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम जल्द ही गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. यह ग्रीन कार्ड की तरह ही गोल्ड कार्ड होगा. इसकी कीमत पांच मिलियन डॉलर होगी. इस कार्ड के जरिए आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाओं के समान ही लाभ मिलेंगे लेकिन कुछ अतिरिक्त लाभ भी होंगे.
The Trump Gold Card is an exceptionally brilliant concept: to attract the most talented and accomplished individuals to the most renowned nation on Earth. Businesses and individuals alike can participate in this endeavor. The potential revenue generated could be substantial,… pic.twitter.com/B6ZMbA1nbA
— Kyle Sinclair (@kylebexarVC) February 26, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह योजना अगले दो हफ्ते में शुरू होने जा रही है और इसके लिए संसद की मंजूरी की भी जरूरत नहीं है. इस दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इस गोल्ड कार्ड के जरिए रूस के दौलतमंद अरबपति भी अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकते हैं? तो इस पर ट्रंप ने कहा संभावित रूप से. मैं कुछ रूसी अरबपतियों को जानता हूं, जो बहुत अच्छे हैं. मुझे लगता है कि वे गोल्ड कार्ड को हासिल कर सकते हैं.
ट्रंप ने कहा कि इससे वे अमीर बनेंगे और सफल होंगे. लेकिन उन्हें बहुत पैसा खर्च करना होगा और बहुत सारा टैक्स भी भरना होगा. ये योजना बहुत सफल होगी.
सोशल मीडिया पर वायरल गोल्ड कार्ड की तस्वीर
बता दें कि ट्रंप के इस नए गोल्ड कार्ड को पांच मिलियन डॉलर यानी 50 लाख डॉलर की धनराशि में हासिल किया जा सकता है. भारतीय रुपये में यह रकम 43 करोड़ के आसपास है.
यह गोल्ड कार्ड EB-5 की जगह लेगा
ट्रंप प्रशासन में वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने बताया कि गोल्ड कार्ड दरअसल एक तरह का ग्रीन कार्ड ही होगा. ट्रंप की यह नई ‘गोल्ड कार्ड’ योजना मौजूदा EB-5 योजना की जगह लेने जा रही है. इसके जरिए प्रवासी निवेशक अमेरिकी कारोबार में निवेश के जरिए ग्रीन कार्ड हासिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ‘गोल्ड कार्ड’ से मिलने वाले धन सीधे सरकार को जा सकता है.
लुटनिक ने कहा कि हम EB-5 कार्यक्रम को समाप्त करेंगे. हम इसे ट्रंप गोल्ड कार्ड से बदलेंगे. पांच मिलियन डॉलर का भुगतान कर यह गोल्ड कार्ड हासिल किया जाता है