तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मौसी-भांजी को मारी जोरदार टक्कर, उछलकर कई फीट दूर जा गिरी; CCTV में कैद हुई घटना — देखें VIDEO

राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवती हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरी, जबकि दूसरी युवती स्कूटी समेत कार के बोनट से घिसटती रही. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना वहां मौजूद एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा जोबनेर रोड पर देवड़ा मोड़ के पास हुआ. फुलेरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार मोड़ पर संतुलन खो बैठी और गलत दिशा में जाकर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति बहुत ज्यादा थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवतियां सड़क पर दूर जा गिरीं.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. घायल युवतियां रिश्ते में मौसी और भांजी हैं, जो धुलंडी की शाम अपने घर लौट रही थीं. हादसे में उनके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर कार चालक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपी चालक की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. वे तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *