Dharashiv Viral Video: महाराष्ट्र के धाराशिव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां फेयरवेल समारोह में मंच पर भाषण देते हुए छात्रा हंस रही थी, तभी अचानक गिरी और उसकी मौत हो गई. परांदा के शिंदे कॉलेज की एक छात्रा की मौत मंच पर भाषण के दौरान हंसते हुए हो गई, जिसका वीडियो समाने आया है.
विदाई समारोह में भाषण देते समय लड़की को चक्कर आ गया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़की का नाम वर्षा भरत खरात बताया जा रहा है, जो बीएससी थर्ड ईयर की की पढ़ाई कर रही थी. कॉलेज में विदाई समारोह में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए हंसते हुए इस की छात्रा की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है.
बचपन में हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी
डॉक्टरों ने बताया कि वर्षा खरात की बचपन में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. वहीं, शिक्षक ने बताया कि वर्षा के माता-पिता ने भी उन्हें बताया था कि उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है. उसे हृदय रोग था. हालांकि, शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में रहते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा कि वह बीमार थी.
नाडी सोलापुर जिले के माधा तालुका में परांड्या से सटा एक गांव है. छात्रा के माता-पिता वहीं खेती बाड़ी करते हैं. वर्षा के घर में एक बहन और एक भाई और हैं. वर्षा की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बीते कुछ समय से ऐसी काफी घटनाएं सामने आने लगी हैं, जहां लोग नाचते-गाते या बात करते हुए या फिर जिम में एक्सरसाइज करते हुए अचानक गिर पड़ते हैं और उनकी जान चली जाती है. ऐसे ज्यादातर मामलों में हार्ट अटैक के केस होते हैं. हालांकि, धाराशिव केस में वर्षा नाम की इस छात्रा को पहले से दिल की बीमारी थी. यह वीडियो दर्दनाक है और सभी से आग्रह है कि अपना और अपने परिजनों का खास ख्याल रखें.