महाराष्ट्र के डोंबिवली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां डोंबिवली के अनुराज हाइट्स टॉवर में एक दो साल का बच्चा दूसरी मंजिल से नीचे गिरा. उसे गिरता देख, बिल्डिंग के निवासी भावेश एकनाथ म्हात्रे ने अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़कर बच्चे को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, बच्चा पूरी तरह से उनके हाथ में नहीं आ पाया लेकिन वह उनके हाथों से फिसलकर उनके पैरों पर गिर गया, जिससे बच्चे की जान बच गई.
बच्चे के हाथों में मामूली चोटें आई हैं. यह घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस साहसिक प्रयास के लिए स्थानीय लोग भावेश म्हात्रे की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. उनकी तत्परता और संवेदनशीलता से एक मासूम की जान बच गई.
गौरतलब है कि इमारतों में रहने के लिए बने फ्लैट्स में ऐसे परिवार को खास सावधानी बरतनी पड़ती है जिनके घर में छोटे बच्चे हैं.फ्लैट्स की बालकनी से बच्चे के गिरने की ये कोई पहली घटना नहीं है बल्कि पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. बीते साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसका सीसीटीवी फुटेज काफी दिल दहला देने वाला था.
यहां एक तीन साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते बालकनी से गिर गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे.यह घटना नोएडा के सेक्टर 122 स्थित सनशाइन अपार्टमेंट की थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि बच्चा फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था. खेलते-खेलते वो बालकनी में लगी रेलिंग पर चढ़ने लगता है. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाता है और पहली मंजिल से नीचे गिर जाता है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को गंभीर चोटें आई , लेकिन अस्पताल में बच्चे के इलाज हुआ और वह अब ठीक है.