इंदौर। कुत्ते को घुमाने निकली महिला के साथ लूट, गले से चेन झपटकर भाग निकला बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात — देखे VIDEO

महिला के मुड़ते ही बदमाश ने गले पर झपट्टा मारा और चेन-पैंडल लूट लिए।

इंदौर में कुत्ते को घुमाने निकली महिला की चेन बदमाश लूटकर भाग गए। वारदात की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 42 वर्षीय मीनू जोशी निवासी गंगादेवी नगर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना शुक्रवार की है, जिसके फुटेज शनिवार को सामने आए।

दो तोले की चेन और ओम लिखा पैंडल

महिला ने बताया कि उनके गले में दो तोला वजनी सोने की चेन थी। चेन के साथ में ओम लिखा पैंडल भी था। जिसे बदमाश ने लूट लिया और भाग निकले। इधर, घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो घटना स्थल से उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

महिला की मुड़ते ही घटना को दिया अंजाम

घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जब महिला अपने कुत्ते को घुमा रही थी। तभी वहां एक बदमाश आया और महिला से थोड़ी दूर जाकर खड़ा हो गया। कुछ देर तक वह महिला का इंतजार किया और अचानक वह महिला के पास आने लगा। जैसे ही महिला मुड़ी बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और वहां से भाग निकला। महिला चिल्लाई भी, लेकिन बदमाश वहां से दूर जा चुका था।

बाइक पर इंतजार कर रहा था साथी

महिला ने पुलिस को बताया कि चेन लेकर बदमाश वहां से भागा, थोड़ी ही दूरी पर उसका एक साथी बाइक पर उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही उसका साथी वहां पहुंचा। वह बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि उसका साथी रोड के डिवाइडर के दूसरी तरफ खड़ा था।

फुटेज के आधार पर कर रहे तलाश

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अन्य जगह से सीसीटीवी फुटेज भी निकाल रही है। बाइक की भी तलाश जारी है। एसीपी आदित्य पटले ने बताया सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मामले में इन्वेस्टिगेशन जारी है।

देखिए चेन लूट की घटना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *