आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवा इंजीनियर ने अटल सेतु से कूदकर दी जान, CCTV फुटेज आया सामने – देखें VIDEO

मुंबई:महाराष्ट्र के मुंबई में एक युवा इंजीनियर ने अटल सेतु से कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान डोंबवली के 38 वर्षीय श्रीनिवासन कुरुतुरी के तौर पर हुई है. हालांकि देर रात तक मृतक का शव नहीं मिल पाया था. श्रीनिवासन ने अटल सेतु पर कल दोपहर 12.24 बजे मुंबई से नवी मुंबई की तरफ जाने वाली लेन से कूदकर खुदकुशी की. इस संबंध में उरण तालुका के न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

अटल सेतु पर लगे सीसीटीवी की जो फुटेज सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि दोपहर में अटल सेतु पर टाटा नेक्सन एमएच 05 ईवी 0849 कार अचानक से रुकती है और फिर उसमें एक शख्स बाहर निकलकर तेजी से पुल की रेलिंग पर चढ़ जाता है और फिर समुद्र में छलांग लगा देता है. मृतक श्रीनिवासन के बारे में पता चला है कि वो विदेश में कार्यरत थे. 7-8 महीने पहले घर वापस आए और कारोबार शुरू किया.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था शख्स

लेकिन पता चला है कि श्रीनिवासन ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से समुद्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोपहर में बारिश और हाई टाइड के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *