नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir khan) 14 मार्च को 60 साल के हो गए हैं। इस दौरान अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर उन्होंने पैप्स की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड (Aamir khan girlfriend) से करवाई। हालांकि आमिर खान ने पैप्स को गौरी की फोटो लेने से मना कर दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि आमिर और गौरी का रोमांस कुछ साल पहले शुरू हुआ था,लेकिन वे एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और फिलहाल आमिर खान फिल्म्स में काम कर रही हैं। वह हेयरड्रेसिंग के प्रोफेशनल बैकगाउंड से आती हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में FDA की डिग्री हासिल की है। गौरी की मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं और उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे। इसके अलावा वह एक छह साल के बेटे की मां भी हैं।
गौरी का आमिर खान के साथ कनेक्शन बहुत पुराना है। हालांकि बॉलीवुड के बारे में वो ज्यादा कुछ जानती नहीं हैं और धीरे-धीरे समझ रही हैं। गौरी ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की सिर्फ दो ही फिल्में दंगल और लगान देखी है।
परिवार वालों को पसंद हैं गौरी?
आमिर ने यह भी बताया कि उनके परिवार ने गौरी का स्वागत किया और सभी को वो पसंद भी हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि हाल ही में आमिर के घर पर एक निजी डिनर के दौरान गौरी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान से भी मुलाकात की थी।
कौन हैं आमिर खान की पहली दो पत्नियां?
आमिर खान की पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई थी। इस शादी से उन्हें गो बच्चे आयरा खान और जुनैद खान हैं। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2005 में आमिर ने फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और साल 2021 में दोनों ने अलग हो गए। उनका एक बेटा है आजाद राव, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ था।