बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपने शो पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ को लेकर भी खासी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में नेहा धूपिया ने एक यूजर की रिक्वेस्ट पर अपने शो के पांचवे सीजन में आने के लिए अभिषेक बच्चन को आमंत्रित किया. नेहा धूपिया के इस शो में सेलेब्स अपने राजों से परदा उठाते हैं. हालांकि, अभिषेक बच्चन ने उनके निमंत्रण को बहुत प्यार से ठुकरा दिया है.इस शो पर करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, रैपर बादशाह, विक्की कौशल और कटरीना कैफ जैसे लोग आ चुके हैं।
हाल ही में एक प्रशंसक ने ट्विटर पर नेहा धूपिया को लिखकर अपने शो में फीचर करने के लिए लोकप्रिय वेबसीरीज ‘ब्रीथ: इन टू द शैडो’ के स्टार अभिषेक बच्चन को लाने का अनुरोध किया। नेहा धूपिया को मैसेज लिखते हुए प्रशंसक ने ट्वीट किया, ‘नेहा धूपिया, कृपया #NoFilterNeha पर @juniorbachchan को लाएं। वह सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं और उन्हें सुनने में मजा आएगा।’
नेहा अभिषेक बच्चन को अपने शो पर आने के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैं, स्वाभाविक रूप से प्रशंसक की भावना को देखकर वह भी बहुत खुश थी। नेहा ने तुरंत प्रशंसक के पोस्ट को रीट्वीट किया और जूनियर बी को लिखा ‘मुझे यह पसंद आएगा … और @juniorbachchan आपको व्यक्तिगत रूप से कई बार आमंत्रित किया हैl अब आपको लोकप्रिय मांग पर सार्वजनिक रूप से #nofilterneha के लिए आमंत्रित कर रही हूं।’
खैर अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया को जवाब देते हुए ‘नो फिल्टर नेहा’ के सीजन 5 में मेहमान बनने की पेशकश को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया था। उन्होंने लिखा, ‘बुद्धि’ और ‘कोई फ़िल्टर नहीं ‘दो अलग-अलग चीजें हैं। बख्श दीजिए।’ नेहा धूपिया ने सेलेब्स के साथ कुछ काले और गंदे राज़ उगलवाए हैं और उनके बहुचर्चित पॉडकास्ट पर उनसे बातचीत की है। सैफ अली खान शो के सीजन 5 में नेहा के पहले मेहमान थे।