गाड़ी चलाते समय सही टाइम पर ब्रेक का उपयोग करने से किसी भी बड़ी दुर्घटना को होने से रोका जा सकता है। कर्नाटक की KSRTC (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) बस के ड्राइवर ने भी बस के ब्रेक का सही समय पर उपयोग करके एक बड़ी दुर्घटना को रोका है। यह पूरी घटना रोड के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जो अब यूजर्स के रोंगटे खड़े करने का काम कर रही है।
वायरल क्लिप में सड़क पर गिनती के कुछ लोग आराम से आते-जाते नजर आते हैं। इस दौरान एक आंटी भी धीमे-धीमे सड़क पर जा रही होती है। तभी पीछे से एक बस वाला आता है। इसके बाद जो होता है, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। वायरल वीडियो देख यूजर्स भी शॉक्ड है और कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
बस ड्राइवर के टकराने से बची आंटी
इस वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बेहद ही नॉर्मल नजर आता है। लेकिन अगले 2 सेकंड में ही गोल चक्कर से एक बस हन-हनाते हुए स्पीड में मुड़ती है और आगे आराम से चल रही आंटी के बिल्कुल चंद सेंटीमीटर पहले रूक जाती है। बस जैसे ही रुकती है, आंटी भी शॉक्ड हो जाती है और पीछे मुड़कर उस बस ड्राइवर को गुस्से में कुछ बोलती है और आगे बढ़ जाती है।
करीब 12 सेकंड की छोटी-सी क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। लेकिन यह CCTV फुटेज अब लोगों के रोंगटे खड़े करने का काम कर रही है। यह घटना कर्नाटक की है, जहां 24 जनवरी 2025 को शुक्रवार के दिन शाम के लगभग 6:18 पर यह घटना हुई होती है।
ड्राइवर की तारीफ होनी चाहिए…
यूजर्स बस ड्राइवर की तारीफ में कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बस ड्राइवर ने ब्लाइंड स्पॉट पर एक जान बचाई है। वह सच में तारीफ योग्य है। दूसरे यूजर ने कहा कि यहां पर आंटी की गलती थी, ड्राइवर बिल्कुल ठीक था। तीसरे यूजर ने भी महिला का दोष देते हुए लिखा कि गलती महिला की ही है, ड्राइवर रिस्पेक्ट का हकदार है। चौथे यूजर ने कहा कि सड़क कोई गार्डन नहीं है, वॉक करना है तो पार्क में जाना चाहिए।
बस दुर्घटना होते होते बच गई…
Instagram पर इस Reel को @manoharhandpost ने पोस्ट करते हुए लिखा- बस दुर्घटना होते होते बच गई है। इस वीडियो को अब तक 69 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 1200 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।