नागपुर में हादसा

नागपुर में हादसा:बायो गैस फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत, परिजन ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया, शव लेने से मना किया

पुलिस ने बताया कि धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आई थीं और मौके पर ही सबकी मौत हो गई।
हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ
धमाका इतना जबर्दस्त था कि पांचों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में हुआ। यह उमरेड तहसील के बेला गांव में है। यहां बायोगैस प्लांट के पास दोपहर करीब सवा 2 बजे यह हादसा हुआ।

मृतक बडगांव के रहने वाले थे

धमाके में मरने वालों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लादी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रताप पांडुरंग मून (25) के रूप में हुई है। ये सभी बडगांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि सचिन वाघमारे फैक्ट्री में वेल्डर का काम करता था। जबकि बाकी सब हेल्पर थे। धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आई थीं और मौके पर ही सबकी मौत हो गई।

रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार किया

मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए हैं। रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। वे मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन का कोई व्यक्ति आए और शवों को कब्जे में ले। नागपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला और उमरेड के कांग्रेस विधायक राजू परवे मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *