फ़ेसबुक पर आइ डी हैक करने वालो पर कार्यवाही
फरियादी की फेसबुक आइडी हैक कर फरियादिया के फोटो अपलोड करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में।
1. आरोपी अपनी दूर की रिश्तेदार की फेसबुक आइडी हैक कर उसके फोटो करता था, फेसबुक आइडी पर अपलोड।
2. फरियादियां थी, आरोपी की दूर की रिश्तेदार।
3. फरियादियां कर रही थी, इन्दौर में पढाई।
4. आरोपी विक्रान्त शर्मा करना चाहता था, फरियादियां को परेशान।
5. आरोपी विक्रान्त शर्मा से पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपी के पास कई सारे फोटो थे, फरियादियां के।
6. आरोपी विक्रान्त शर्मा न्यू बस स्टैण्ड हरदा में चलाता है, टू व्हीलर आॅटो पार्ट्स की दुकान।
7. आरोपी विक्रान्त शर्मा के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व सीम जप्त।
विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिन्द कानस्कर द्वारा आर्थिक अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादियां परिवर्तित नाम काजल शर्मा के द्वारा फेसबुक आइडी हैक कर फरियादियां के फोटो अपलोड करने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत की जाॅच पर से अपराध क्रमांक 308/18 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा हमासह प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई को सौपी गई।
दौराने विवेचना फरियादियां के द्वारा दिये गये हैक फेसबुक आइडी की जानकारी प्राप्त की गई, जिसके आधार पर संदिग्ध मोबाइल नम्बर विक्रान्त शर्मा पिता श्री कैलाश शर्मा निवासी- म0नं0 50, सुभाष वार्ड, वार्ड नम्बर 24 जिला हरदा (म0प्र0) के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया। आरोपी विक्रान्त शर्मा से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि आरोपी फरियादियां को पहले से ही जानता है। जिससे आरोपी ने फेसबुक आइडी का पासवर्ड रिसेट कर फरियादियां के ही फोटो अपलोड करता था। आरोपी द्वारा अपना जूर्म स्वीकार करने पर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व सीम जप्त की गई।
उक्त प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई एवं आर0 रमेश भिडे की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी गण का नाम पताः- विक्रान्त शर्मा पिता श्री कैलाश शर्मा निवासी- म0नं0 50, सुभाष वार्ड, वार्ड नम्बर 24 जिला हरदा (म0प्र0)