नक़ली माल बेचने वालों पर कार्यवाही

राजेंद्र सचदेव द्वारा
इंदौर में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने वाले चारों व्यापारियों को रासुका में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए
इंदौर में पुलिस ने रानीपुरा के चार कॉस्मेटिक सौंदर्य प्रसाधन बेचने वाले चार दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया गया है यह चारों व्यापारी नामी कंपनियों के नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बेचते थे इनसे भारी मात्रा में लिपस्टिक फाउंडेशन क्रीम आई रोड मे ट फाइन सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है
नकली सामान बेचने वाले चारों व्यापारी हिंदुस्तान युनिलीवर सहित नामी कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचते थे पुलिस ने छापा मारकर आरोपित शंकरलाल जगवानी निवासी त्रिवेणी कॉलोनी सच्चा नंद डेंबला निवासी वीर सावरकर नगर एकांश गेही निवासी गुरु नानक कॉलोनी विनोद कुमार जे हानि
निवासी राइज कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है
पिछले काफी समय से रानीपुरा छोगालाल उस्ताद मार्ग खातीपुरा में नकली कॉस्मेटिक सामान बेचे जाने की शिकायत शहर के नागरिकों को प्राप्त हो रही थी पुलिस ने नकली सामान पकड़कर एक सराहनीय कार्य किया है कॉस्मेटिक के नकली सामान की वजह से उसका उपयोग करने से चर्म रोग की घातक बीमारियां हो जाती है इन्हीं नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारियों के होने का भी खतरा बना रहता है और लंबे समय तक उपयोग करने से कैंसर जैसी चर्म रोग की घातक बीमारी हो जाती है पुलिस प्रशासन लगातार इस क्षेत्र में कॉस्मेटिक व्यापारियों पर छापेमारी करती रहे और समाज के नकली सामान बेचने वाले दुश्मनों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजती रहे पुलिस प्रशासन इन व्यापारियों पर प्रकरण तो दर्ज कर ही रहा है साथ ही इन चारों नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने वाले व्यापारियों को रासुका में गिरफ्तार करें और उन्हें जेल की सलाखों में भेजा जाए तभी नकली सामान बेचने वाले इन समाज के दुश्मनों को सबक मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *