हाल ही ऐक्ट्रेस पायल घोष द्वारा निर्देशक अनुराग कश्यप पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाने के बाद ‘बिग बॉस 6’ फेम सपना भवनानी भी सामने आ गई हैं। सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अपने साथ घटी एक यौन शोषण की घटना के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है।
सपना भावनानी ने ट्विटर पर महिला आयोग को टैग करते हुए अपनी बात रखी है। सपना ने बताया कि वो किसी एक शख्स के खिलाफ शिकायत करना चाहती हैं, जिसने उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया है। सपना ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुबह कश्मीर और #MeToo ट्रेंड कर रहा है। रेखा शर्मा मुझे लगता है मैं उस व्यक्ति के खिलाफ एक ऑफिशियल कम्प्लेंट करने के लिए तैयार हूं, जिसने मेरा शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया और बाद में मुझे धमकी देकर शांत करवाने की कोशिश की। मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ इस प्रक्रिया को कैसे शुरू कर सकती हूं?
इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हीं के ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वे डीटेल में पूरी जानकारी chairperson-ncw@nic.in पर भेज सकती हैं या फिर http://ncw.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पर कम्प्लेंट दर्ज करवा सकती हैं। इसके बाद सपना ने रेखा शर्मा को शुक्रिया अदा किया है। सपना ने लिखा- ‘शुक्रिया मैम। मैं खुद की स्टोरी के साथ शांत हूं कि मैं भूल गया था कि मेरे पास आवाज है।
सपना का यह भी कहना है, ‘मुझे प्रेस की ओर से मिल रहे कॉल की मैं सराहना करती हूं। कृपया समझने की कोशिश करें कि मैं पहले फॉर्मल शिकायत करुंगी। सोशल मीडिया ट्रायल मेरे लिए काम काम नहीं करता है। यह शख्स के पास गालियों का इतिहास है और उसे रोकने की आवश्यकता है।’