भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने अगले छह महीने में मोबाइल सेवा शुल्क बढ़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में इशारों में कहा कि आने वाले समय में एयरटेल सब्सक्राइबर्स को ज़्यादा टैरिफ भुगतान के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना दूरसंचार उद्योग के लिए लंबे समय तक व्यवहारिक नहीं है। सुनील भारत मित्तल ने कहा कि 160 रुपये माह पर 16 जीबी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल हो रहा है। उन्हों इतनी सस्ती दर को एक त्रासदी बताया। वह भारती एंटरप्राइजेज के कार्यकारी अखिल गुप्ता की एक किताब के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।
1 GB डाटा के लिए देने पड़ सकते हैं 100 रुपए
Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि ग्राहकों को 160 रुपए में 16GB डाटा ऑफर किया जाता है, जिसे करके करके 1.6GB डाटा कर देना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो ग्राहकों को 1GB डाटा के लिए 100 रुपए देने पड़ सकते हैं। मित्तल के मुताबिक ग्राहकों को 1.6GB डाटा की वैधता एक माह कर देनी चाहिए। अगर ग्राहक इससे ज्यादा डाट खपत करके हैं, तो उन्हें ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
यूरोप अमेरिका में 16GB डाटा के लिए देने पड़ते हैं करीब 3000 रुपए
मित्तल ने कहा कि हम भारत में अमेरिका और यूरोप की तरह 16GB डाटा के लिए 3,700 से लेकर 4,400 रुपए चार्ज नही करना चाहते हैं। लेकिन 160 रुपए में 16GB प्रतिमाह डाटा दिया जाना भी ठीक नही है। उन्होंने कहा कि 160 रुपए में 16GB मंथली डाटा कारोबार के लिए एक तरह की आपदा है। ग्राहक को इस प्राइ प्वाइंट पर केवल 1.6 डाटा ऑफर करना चहिए। मित्तल के मुताबिक ग्राहक को हर एक GB डाटा के लिए न्यूनतम 100 रुपए अदा करना चाहिए।
ARPU में बढ़ोतरी की मांग
मौजूदा वक्त में एयरटेल की तरफ से 199 रुपए में 24 दिनों के वैधता के साथ 1GB रोजाना के हिसाब से डाटा ऑफर किया जाता है। मित्तल की ओर से एवरेज रेवेन्यू को प्रतिमाह 300 रुपए करने का आइडिया दिया गया है, जिससे टेलीकॉम इंडस्ट्री सुचारू रूप से चल सके। मित्तल के मुताबिक अगले 6 माह में ARPU को 200 रुपए से ज्यादा हो जाना चाहिए।