Mumbai Tech Week 2025: मुंबई टेक वीक 2025 में रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी और ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान आकाश में कई चीजों पर खुलकर बातें कीं. उन्होंने अपने माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ अपने रिश्ते का भी जिक्र किया.
इंटरव्यू के दौरान जब आकाश से पूछा गया कि वह अपने पेरेंट्स में से मीटिंग के लिए किसे चुनेंगे? इस सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, डिपेंड करता है कि उस दिन किनका मूड अच्छा है. फिर उन्होंने कहा कि वह दोनों को ही चुनेंगे. आकाश ने कहा कि वह क्रिकेट मीटिंग के लिए अपनी मां नीता और बिजनेस मीटिंग के लिए पिता मुकेश अंबानी को चुनेंगे.
माता-पिता को बताया पावरफुल मोटिवेटर
आकाश से बताया कि अपने माता-पिता से उन्हें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि आज भी उनके पिता खुद अपना ईमेल क्लियर करते हैं, अक्सर देर रात तक काम करते हैं. आकाश के लिए उनके कमिटमेंट का यह लेवल प्रेरणा का बड़ा स्त्रोत है. आकाश ने यह भी बताया कि उनकी मां का हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान देना, खास तौर पर क्रिकेट के प्रति उनके जुनून से भी उन्हें प्रेरणा मिलती है. बतौर आकाश, उनके माता-पिता दोनों का समर्पण उनके आस-पास के लोगों के लिए एक पावरफूल मोटिवेटर है. इंटरव्यू के दौरान आकाश ने अपने परिवार के वैल्यू और वर्क एथिक की भी सराहना की, जो उनकी लीडरशिप स्टाइल और रिलायंस जियो के लिए विजन के लिए बेहद जरूरी है.
आकाश अंबानी ने की पीएम मोदी की तारीफ
इस इंटरव्यू में आकाश ने देश AI इंटेलिजेंस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ”यह हमारे देश के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है कि उनके जैसे नेता इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं. हाल ही में, आपको पता है कि उन्होंने संसद में कहा कि एआई का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है. असल में इसका मतलब एस्पायरिंग इंडियन है और यह मेरा कहना नहीं है, ऐसा हमारे प्रधानमंत्री का कहना है इसलिए मुझे लगता है कि यही हमारा कोर मिशन है.”