सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पहली बार बोले अक्षय कुमार- कहा…..

एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई जांच में बॉलीवुड में फैले ड्रग्‍स के महाजाल का खुलासा शुरू कर द‍िया. सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड को लेकर दर्शकों में खासा गुस्‍सा देखा जा रहा है और लोग कई फिल्‍मों का बायकॉट कर रहे हैं. ऐसे में अक्षय कुमार  ने इस सारे मामले पर बोलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. अक्षय ने अपने इस वीडियो में कहा क‍ि बॉलीवुड में ड्रग्‍स की समस्‍या है इससे इनकार नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं क‍ि पूरी इंडस्‍ट्री को टारगेट क‍िया जाए. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की जांच में कई बड़े एक्‍टर्स के नाम आने की बात है.

अक्षय ने अपने वीडियो की शुरुआत में ही कहा- बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं. किससे कहूं, आज सोचा आप लोगों से अपनी दिल की बात कहूं. आज भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं. स्टार भले ही हम कहलाते हैं लेकिन हमें स्टार आप लोगों ने बनाया है. हम सिर्फ एक फिल्म इंडस्ट्री नहीं है है बल्कि फिल्मों के जरिए कल्चर, वैल्यूज को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया है. सिनेमा ने अकसर वहीं दिखाया है जो आपने महसूस किया है. चाहे वह एंग्री यंग मैन वाला गुस्सा हो या करप्‍शन, गरीबी, बेरोजगारी. हिंदी सिनेमा ने समाज के हर विषयों के अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह के इश्यू सामने आए, इन मुद्दों ने आपको भी दर्द दिया, हमें भी दर्द दिया है. इन मुद्दों ने हमें खुद के गिरीवान में झांकने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई चीजें जिसे ठीक करने की जरूरत है.

अक्षय कुमार  आगे कहते हैं कि पूरी इंडस्ट्री को ऐसे बदनाम करना गलत है. हाथ जोड़कर कहता हूं पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसे मत देखो. किसी शख्स को लेकर दिखाया गया एक नेगेटिव न्यूज उसके सालों की मेहनत को बरबाद कर देती है. मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा है क्योंकि अगर यह मुद्दे नहीं उठाएंगे तो यह लोगों तक कैसे पहुंचेगी लेकिन मेरा आपसे आग्रह है कि प्लीज सेंसीटीव तरीके से किया जाए क्योंकि एक नेगेटिव न्यूज उतने साल की मेहनत खराब कर देती है. हम और मेहनत करेंगे गलतियां ठीक करेंगे. फैंस आप सब ने तो हमें बनाया है. आपका विश्वास जाने नहीं देंगे. साथ बनाएं रखिए. थैंक्यू.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार का यह ट्वीट शेयर होने के कुछ मिनटों के अंदर ही वायरल होने लगा, इस वीडियो को अब तक 4 हजार से भी ज्यादा रिट्वीट और 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *